केरल में खुल रहा भारत का सबसे लंबा Glass Bridge, पर्यटक आज से ही कर सकेंगे दीदार

कांच के पुल पर एक बार में तीस लोग चल सकते हैं। इसके लिए 500 ​​रुपये देने होंगे। समुद्र तल से 3,500 फीट ऊपर कांच का पुल मुंडकायम, कूट्टिकल और कोकायार क्षेत्रों की झलक दिखेगी।

केरल का ग्लास ब्रिज (Credit: pamuhammadriyas@Instagram)

India Longest Glass Bridge: केरल में देश के सबसे लंबे ग्लास ब्रिज का आज उदघाटन होने जा रहा है। पर्यटक आज शाम 5 बजे पर्यटन मंत्री मुहम्मद रियास द्वारा इसका उद्घाटन करने के बाद केरल के इडुक्की के वागामोन में भारत के सबसे लंबे ग्लास ब्रिज का मजा उठा सकते हैं। 40 मीटर लंबे इस शानदार ग्लास ब्रिज को जिला पर्यटन प्रमोशन काउंसिल ने निजी कंपनियों के सहयोग से 3 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है। मंत्री का दावा है कि यह भारत का सबसे गहरा ब्रैकट पुल भी है।

एडवेंचर पार्क में अनोखा, रोमांचक अनुभव मिलेगा

बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए वागामोन के एडवेंचर पार्क में एक अनोखा, रोमांचक अनुभव मिलेगा। डीटीपीसी और भारतमाथा वेंचर्स ने ग्लास ब्रिज के निर्माण को संभव बनाया है। ग्लास ब्रिज के निर्माण में उपयोग के लिए जर्मनी से विशेष रूप से तैयार ग्लास आयात किया गया था। पुल की 120 फुट लंबाई के लिए 35 टन स्टील की अतिरिक्त खपत हुई है।

End Of Feed