एक-दूसरे की चिंताओं का हो सम्मान...जस्टिन ट्रूडो के बधाई संदेश पर पीएम मोदी का जवाब

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद छह जून को कहा था कि मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित देशों के लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कनाडा भारत सरकार के साथ खड़ा है।

ट्रूडो ने दी पीएम मोदी को बधाई

Trudeau Congrats PM Modi: भारत-कनाडा संबंधों में को लेकर एक बार फिर तब चर्चा छिड़ गई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो के एक बधाई संदेश का जवाब देते हुए कहा कि भारत परस्पर समझ और एक-दूसरे की चिंताओं के सम्मान के आधार पर ओटावा के साथ काम करने के लिए उत्सुक है। पिछले साल सितंबर में ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल हैं। इसके बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं।

भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया था। ट्रूडो की बधाई पर मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, बधाई संदेश के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री ट्रूडो। भारत परस्पर समझ और एक-दूसरे की चिंताओं का सम्मान करने पर आधारित रिश्तों के मद्देनजर कनाडा के साथ काम करने को लेकर आशान्वित है।

ट्रूडो ने दी मोदी को बधाई

इससे पहले कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद छह जून को कहा था कि मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित देशों के लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए कनाडा भारत सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई। कनाडा दोनों देशों के लोगों के बीच मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सरकार के साथ काम करने को तैयार है।

End Of Feed