भारत के NSA अजित डोवाल ने मलेशिया के सुरक्षा सलाहकार से की मुलाकात; आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बनी सहमति

India-Malaysia Relationship: भारत और मलेशिया ने आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने के लिए सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया है। दोनों देशों के बीच पहली सुरक्षा वार्ता का आयोजन दिल्ली में किया गया। जिसकी सह-अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान-बिन-अबिदीन ने की।

आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर मलेशिया के साथ भारत की बनी सहमति

India-Malaysia Relationship: भारत और मलेशिया के सुरक्षा सलाहकारों के बीच पहला सुरक्षा संवाद दिल्ली मे हुआ। दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर विचारों का आदान प्रदान किया और दोनों देशों के बीच चल रहे दो तरफा सुरक्षा , प्रतिरक्षा , और समुद्री सहयोग की समीक्षा की गयी। दोनों देश आतंकवाद का मुकाबला मिल कर करने और कट्टरवाद कम करने साइबर सुरक्षा, रक्षा उद्योग और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए सहमत हुए। सुरक्षा संवाद को हर साल आयोजित करने पर दोनों पक्षो ने मंजूरी दी।

पीएम मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री के बीच भी हो चुकी है वार्ता

भारत के सुऱक्षा सलाहकार अजित डोवाल और मलेशिया राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान-बिन-अबिदीन की अध्यक्षता में बैठक हुई। सुरक्षा संवाद मलेशिया के प्रधानमंत्री की पिछले वर्ष हुई भारत यात्रा का परिणाम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर वे अगस्त 2024 में भारत आए थे। दोनों प्रधानमंत्रियों की बैठक में भारत मलेशिया के साधारण कूटनीतिक संबंधों को विस्तृत सामरिक और सुरक्षा सहयोग के स्तर तक ले जाने पर सहमति बनी थी। उच्च स्तरीय अधिकारी उम्मीद कर रहे है कि इस बैठक के बाद दोनों देशों के संबंधों को मजबूती मिलेगी और आपसी सहयोग बढ़ेगा। आने वाले समय मे कई और वार्ताओं के उम्मीद जताई जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed