'INDIA' Mumbai Meet Updates: अनौपचारिक बैठक में क्या हुई बात? 'इंडिया' के नेता आज खोलेंगे राज
'INDIA' Mumbai Meet: प्रस्ताव में कहा गया है, ‘हम ‘इंडिया’ के घटक दल आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे का काम तुरंत शुरू होगा और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए।’विपक्षी दलों ने जल्द ही जनहित से जुड़े मुद्दों पर जनसभाएं आयोजित करने का भी संकल्प लिया है।
'INDIA' Mumbai Meet
INDIA Mumbai meet: नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ताल ठोंक रहे विपक्षी गठजोड़ इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की छतरी तले आने वाले दलों की गुरुवार को इन्फॉर्मल मीटिंग में जो कुछ हुआ, उसका ब्यौरा आज (एक सितंबर, 2023) को दिया गया। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) ने शुक्रवार को संकल्प लिया कि वे अगला लोकसभा जहां तक संभव होगा मिलकर लड़ेंगे तथा सीटों के तालमेल पर तत्काल काम शुरू किया जाएगा। गठबंधन की बैठक में पारित प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि सीट बंटवारे का काम ‘इस हाथ दे, उस हाथ ले’ की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
'INDIA' Mumbai Meet LIVE Updates : खरगे बोले- लोग झांसे में नहीं आएंगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार द्वारा "एक राष्ट्र, एक चुनाव" की संभावना तलाशने के लिए एक समिति गठित करने की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ पक्ष लोगों का ध्यान भटकाने की कितनी भी कोशिश कर ले, वे झांसे में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस ‘निरंकुश’सरकार के जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।एजेंडा एक ही है, देश को एकजुट करना है- शिवसेना (UBT) नेता
INDIA गठबंधन की बैठक पर शिवसेना (UBT) नेता सचिन अहिर ने कहा कि एजेंडा एक ही है- देश को एकजुट करना है। जिस तरह से देश में लोकतंत्र खतरे में है, महंगाई और जनता से जुड़े मामले हैं, उसमें यह सरकार विफल हो गई है। विभिन्न मुद्दों को लेकर बने इस मोर्चे की आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम कैसे एक साथ आए और क्या करना चाहिए- इन सब पर कल चर्चा होगी।‘आप' ने ‘इंडिया' गठबंधन की बैठक में सभी राज्यों के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा की मांग की
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने मांग की है कि यहां विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में देशभर में सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाए। यह पूछे जाने पर कि शाम को गठबंधन नेताओं की अनौपचारिक बैठक में क्या हुआ, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी सभी राज्यों के लिए सीट-बंटवारे पर चर्चा चाहती है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘बैठक अच्छी रही।’’ममता दीदी ने मीडिया के सवाल कहा- समय कम है
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन की अनौपचारिक बैठक में क्या हुआ, इस पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, "हमारे पास कम समय है। बर्बाद करने का कोई समय नहीं है। हमें जल्द ही जमीन पर आने की जरूरत है।"‘इंडिया' के घटक दलों के नेताओं की अनौपचारिक बैठक शुरू
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं की अनौपचारिक बैठक बृहस्पतिवार को यहां रात्रिभोज से पहले शुरू हो गई।विपक्षी गठबंधन की यह तीसरी बैठक है और शुक्रवार को औपचारिक एवं विस्तृत चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि ‘इंडिया’ गठबंधन की इस दो दिवसीय बैठक में अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने की रणनीति, नए सहयोगियों को शामिल करने, गठबंधन के सांगठनिक स्वरूप और आगे के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक की मेजबानी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के तीन घटक दलों कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा की जा रही है।विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' से समान विचारों वाले और दलों के जुड़ने की उम्मीद : जयंत चौधरी
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता जयंत चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आने वाले दिनों में समान विचारधारा वाले और दलों तथा नेताओं के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल होने की उम्मीद है। विपक्षी गठबंधन के नेता 2024 के लोकसभा चुनावों में राजग से मुकाबला करने के लिए अपनी साझा अभियान रणनीति तैयार करने के लिए बृहस्पतिवार और शुक्रवार को तीसरे दौर के विचार-मंथन सत्र के लिए मुंबई में एकत्रित हो रहे हैं। दो दिवसीय सम्मेलन में 28 राजनीतिक दलों के कम से कम 63 प्रतिनिधि भाग लेंगे और एक समन्वय समिति की घोषणा करने के साथ-साथ गठबंधन के लिए एक लोगो का अनावरण इस दौरान किए जाने की संभावना है।चव्हाण ने कहा कि विचार-विमर्श के बाद संयोजक पर निर्णय होगा
महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का संयोजक कौन होगा, इस पर बृहस्पतिवार और शुक्रवार को होने वाली बैठकों के दौरान विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की आयोजन समिति के प्रमुख चव्हाण ने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम आज शाम 28 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक अनौपचारिक बैठक के साथ शुरू होगा जिसमें शुक्रवार के एजेंडे सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।इंडिया की पिछली मीट्स कहां हुईं?
यह पटना और बेंगलुरु के बाद इस गठबंधन की तीसरी बैठक है। गठबंधन की पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जहां इसे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) नाम दिया गया था।कांग्रेस के पिछलग्गू बने उद्धव ठाकरे, हिंदुत्व विरोधियों के लिये बिछा रहे कालीन: शिवसेना
शिवसेना के सांसद गजानन कीर्तिकर ने बृहस्पतिवार को शिवसेना (यूटीबी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वह कांग्रेस के पिछलग्गू बन गए हैं और यहां विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक की मेजबानी करते हुए उन लोगों के लिए कालीन बिछा रहे हैं जिन्होंने हिंदुत्व विरोधी रुख अपनाया है। राज्य में शिवसेना के मंत्री दीपक केसरकर के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते उत्तर पश्चिम मुंबई से सांसद कीर्तिकर ने यह भी दावा किया कि विचारधारा को लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में एक “विरोधाभास” है। ‘इंडिया’ के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से मुकाबला करने के लिए अपनी साझा रणनीति तैयार करने के सिलसिले में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को तीसरी बैठक के लिए मुंबई में एकत्र हो रहे हैं।विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन देश को विजयी बनाने के लिए तैयार: शिवसेना (यूबीटी)
शिवसेना (यूबीटी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई में विपक्षी गुट ‘इंडिया’ की बैठक का संदेश यह है कि वह ‘‘चीन के आगे घुटने टेकने वाले’’ आज के भारत को जिताने के लिए तैयार है।पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के एक संपादकीय में, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती के केंद्र के हालिया फैसले को भी विपक्षी गुट ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के बढ़ते प्रभाव से जोड़ा। केंद्र ने मंगलवार को घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की घोषणा की थी। संपादकीय में कहा गया, "इंडिया गठबंधन देश में भय के शासन को उखाड़ फेंकने के लिए ठोस कदम उठा रहा है। चीन के आगे घुटने टेकने वाले आज के भारत को विजयी बनाने के लिए ही इंडिया गठबंधन की वज्रमूठ तैयार है।"इंडिया मीट के एजेंडा में क्या?
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि तीसरी बैठक के दौरान इंडिया के लोगो पर मुहर लग सकती है। पांच-दस प्रवक्ताओं के नाम तय किए जा सकते हैं। कॉर्डिनेशन कमेटी भी बनेगी। मीडिया-सोशल मीडिया टीम बनाई जाएगी। हालांकि, संयोजक का नाम नहीं तय होगा। वैसे, यह भी कहा गया कि सीट शेयरिंग पर बात हो सकती है। भले ही उसका ऐलान हो या न हो।राहुल के नेतृत्व की ओर देख रहा है देश : संजय राउत
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि देश ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया है और उनकी ओर देख रहा है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने जनता के बीच गहरी छाप छोड़ी है और वह पश्चिम-पूर्व दिशा में इसी तरह की एक और यात्रा शुरू करेंगे। राउत ने कहा, “देश ने उन्हें एक गैर-विवादास्पद, सक्षम नेता के रूप में स्वीकार किया है। लोग राहुल गांधी से प्यार करते हैं, वे उनके नेतृत्व में काम करना चाहते हैं।''मायावती-अठावले का अब राजनीतिक रसूख नहीं-राम गोपाल
विपक्ष की बैठक में शामिल होने मुंबई पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि देश की राजनीति में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और राम दास अठावले अप्रासंगिक हो गए हैं।INDIA Mumbai meet LIVE Updates: दिल्ली में बन सकता है विपक्ष का सचिवालय
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अपने घटक दलों के बीच सुचारू समन्वय के लिए एक सचिवालय की घोषणा करने की भी संभावना है और यह राष्ट्रीय राजधानी में बनाया जा सकता है। इसके अलावा, सदस्य गठबंधन की अगुवाई करने के लिए एक संयोजक या अध्यक्ष के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे। यह पटना और बेंगलुरु के बाद इस गठबंधन की तीसरी बैठक है। गठबंधन की पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जहां इसे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) नाम दिया गया था।हम सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए जुटे हैं-तेजस्वी
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की कटौती होने पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आपकी जेब से यदि 5000 रुपए लेकर 200 रुपए लौटाया जाए तो आप फायदे में रहेंगे या नुक्सान में। लोग जानते हैं कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। तेजस्वी ने आगे कहा कि विपक्ष के दल यहां मुंबई में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए एकत्र हुए हैं। देश के लोग विपक्ष का एक गंठबंधन चाहते थे। पीएम चुनने की एक प्रक्रिया होती है। सांसद अपना नेता चुनेंगे।INDIA Mumbai meet LIVE Updates: पहले दिन रात्रिभोज पर होगी अनौपचारिक बातचीत
'इंडिया' के घटक दलों के नेताओं की दो दिवसीय बैठक बृहस्पतिवार को यहां शुरू होगी जिसमें इस मोर्चे के पदाधिकारियों एवं समन्वय समिति, साझा न्यूनतम कार्यक्रम और आगे की रणनीति समेत कई बिंदुओं पर सहमति बनाने के मकसद से चर्चा होने की संभावना है। देश की वित्तीय राजधानी के एक पंचसितारा होटल में 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली इस बैठक में इस बार कुल 28 दल हिस्सा लेंगे जो बेंगलुरु में हुई पिछली बैठक के मुकाबले दो अधिक होंगे। उपलब्ध कराए गए कार्यक्रम के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम विपक्षी दलों के नेता होटल में जमा होंगे और फिर वहीं पर रात्रिभोज होगा। इस दौरान अनौपचारिक बातचीत होगी। इस रात्रिभोज का आयोजन शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा किया जा रहा है।पीएम चेहरे के लिए केजरीवाल का नाम खारिज किया
आम आदमी पार्टी (आप) के दो नेताओं ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अरविंद केजरीवाल के नाम की बुधवार को हिमायत की, लेकिन पार्टी के उनके सहयोगी आतिशी और संजय सिंह ने इस बात से इनकार किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की इस तरह की कोई आकांक्षा है।INDIA Mumbai meet LIVE Updates: गठबंधन के ‘लोगो’ की घोषणा हो सकती है
बृहस्पतिवार से शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक में एक समन्वय समिति तथा गठबंधन के ‘लोगो’ की घोषणा हो सकती है। साझा न्यूनतम कार्यक्रम के मसौदे और कुछ समितियों की घोषणा करने की संभावना है।संयोजक पद के लिए नीतीश आगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयोजक पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी गठबंधन का प्रमुख नियुक्त किए जाने की चर्चा है।INDIA Mumbai meet LIVE Updates: गठबंधन की यह तीसरी बैठक
ऐसी अटकलें भी हैं कि मुंबई की बैठक में 26 दलों वाले इस विपक्षी गठबंधन में कुछ और क्षेत्रीय दल भी शामिल हो सकते हैं। यह पटना और बेंगलुरु के बाद इस गठबंधन की तीसरी बैठक है। विपक्ष के नेताओं में इस बैठक को लेकर काफी उत्साह है।बैठक में 28 राजनीतिक दल होंगे शामिल
मुंबई के ग्रांड हयात होटल में 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे।ये नेता हो रहे शामिल
बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव जैसे बड़े नेता शामिल हो रहे हैं।INDIA Mumbai meet LIVE Updates: उद्धव बोले-हमारे पास कई विकल्प
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिए कई विकल्प हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास केवल एक ही विकल्प है।INDIA Mumbai meet LIVE Updates: देश को मजबूत विकल्प देंगे- पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए एक मजबूत विकल्प प्रदान करेगा। उसके पास प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में कई चेहरे हैं जबकि भाजपा के पास ‘केवल एक चेहरा’ है।भटक गई गोवा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन, और फिर यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
Maharashtra: राहुल गांधी ने परभणी का किया दौरा, न्यायिक हिरासत में मारे गए व्यक्ति के परिवार से की मुलाकात
अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के आरोपियों को मिली जमानत, BRS का दावा- आरोपी सीएम रेड्डी का करीबी
हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें- 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट बोले पीएम मोदी
गुजरात के कच्छ में फिर आए भूकंप के झटके, फैली दहशत, 3.7 मापी गई तीव्रता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited