देश को मिला नए CDS, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे देश के नए 'चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ'
India's new CDS: देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के नाम का ऐलान हो गया है, रिटार्यड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को ये अहम जिम्मेदारी दी गई है।
- देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की नियुक्ति की गई है
- लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, मई 2021 में पूर्वी कमान के प्रमुख पद से रिटायर हुए थे
- जनरल विपिन रावत की मौत के करीब 9 माह बाद इस पद पर नियुक्ति की गई है
देश के पहले सीडीएस, जनरल विपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत के करीब 9 माह बाद लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान की इस पद पर नियुक्ति की गई है।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, मई 2021 में पूर्वी कमान के प्रमुख पद से रिटायर हुए थे जनरल बिपिन रावत को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस बनने का गौरव हासिल था. पिछले वर्ष दिसंबर में तमिलनाडु में हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी और कुछ अन्य अधिकारियों सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी।
18 मई 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं। मेजर जनरल के रैंक में, अधिकारी ने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी।
2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बनेबाद में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में, उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली और बाद में सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने और मई 2021 में सेवा से अपनी सेवानिवृत्ति तक पदभार संभाला। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited