होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी; भारत-न्यूजीलैंड ने रक्षा समझौते पर किए हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान लक्सन ने कहा कि दूरी हमारे उज्जवल भविष्य की खोज में कोई बाधा नहीं है। साथ ही भारत और न्यूजीलैंड ने रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए। आपको इससे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

PM Modi New Zealand PM LuxonPM Modi New Zealand PM LuxonPM Modi New Zealand PM Luxon

प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

India New Zealand sign Defence Agreement: भारत और न्यूजीलैंड ने अपने रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को संस्थागत रूप देने के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूजीलैंड के अपने समकक्ष को उनके देश में कुछ गैरकानूनी तत्वों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिए जाने पर चिंता से अवगत कराया।

भारत, न्यूजीलैंड ने रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए

मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने समग्र द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, विशेष रूप से व्यापार, रक्षा, शिक्षा और कृषि के क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक वार्ता की। मोदी ने मीडिया को अपने वक्तव्य में कहा कि दोनों पक्षों ने रक्षा एवं सुरक्षा साझेदारी को मजबूत एवं संस्थागत बनाने का निर्णय लिया है तथा रक्षा उद्योग क्षेत्र में सहयोग के लिए एक खाका तैयार किया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'हम दोनों आतंकवाद के खिलाफ एकमत हैं। चाहे वह 15 मार्च 2019 का क्राइस्टचर्च आतंकवादी हमला हो या 26 नवंबर 2008 का मुंबई हमला, किसी भी रूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है।'

End Of Feed