अब 'पानी-पानी' करेगा पाकिस्तान, भारत ने कर दिया बड़ा गेम; पड़ोसी मुल्क को भेजा नोटिस

India Notice to Pakistan over Indus Water Treaty: भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों में सिंधु जल संधि को बरकरार रखना संभव नहीं है। ऐसे में इस संधि में बदलाव की आवश्यकता है। भारत ने पाकिस्तान से जी टू जी वार्ता शुरू करने को कहा है।

भारत ने पाकिस्तान को भेजा नोटिस।

India Notice to Pakistan over Indus Water Treaty: भारत सरकार ने पाकिस्तान से सिंधु जल संधि में बदलाव की मांग की है। इस बाबत भारत की ओर से पाकिस्तान को एक नोटिस भी भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों में सिंधु जल संधि को बरकरार रखना संभव नहीं है। ऐसे में इस संधि में बदलाव की आवश्यकता है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, भारत ने सिंधु जल संधि की समीक्षा और संशोधन की मांग करते हुए पाकिस्तान को औपचारिक नोटिस भेजा है। भारत का यह नोटिस उन परिस्थितियों में मूलभूत बदलावों को उजागर करता है, जिनके लिए संधि की समीक्षा की आवश्यकता है। सूत्रों ने बताया, भारत ने सिंधु जल संधि (IWT) के अनुच्छेद XII(3) के तहत संधि की समीक्षा और संशोधन की मांग करते हुए 30 अगस्त 2024 को पाकिस्तान को एक औपचारिक नोटिस भेजा था। इस नोटिस में सिंधु जल संधि की परिस्थितियों में मौलिक और अप्रत्याशित परिवर्तनों को उजागर किया गया है, जिसके लिए संधि के विभिन्न अनुच्छेदों के तहत दायित्वों का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है।

पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करेगा भारत

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, भारत की ओर से पाकिस्तान को दिए गए नोटिस में अनुच्छेद XII(3) के प्रावधानों के तहत सिंधु जल संधि की समीक्षा करने के लिए पाकिस्तान को जी2जी वार्ता शुरू करने के लिए कहा गया है। इसमें कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सिंधु जल संधि को बरकरार रखना संभव नहीं है। इसलिए इस संधि में बदलाव करने की आवश्यकता है। भारत ने कहा है कि सिंधु नदी के पानी के उपयोग और जनसांख्यिकी में लगातार बदलाव हो रहा है और भारत स्वच्छ ऊर्जा की ओर अग्रसर है। ऐसे में इस संधि में बदलाव पर विचार होना चाहिए।

End Of Feed