भारत ने बना डाला एक और रिकॉर्ड, वोटर्स की संख्या पहुंची 99.1 करोड़

निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदाता सूची युवा और लैंगिक रूप से संतुलित दिखती है, जिसमें 18-29 आयु वर्ग के 21.7 करोड़ युवा मतदाता हैं और मतदाता लैंगिक अनुपात 2024 में 948 से छह अंक बढ़कर 2025 में 954 हो गया है।

भारत में 99.1 करोड़ वोटर्स

India Now Has 99.1 Crore Voters: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। भारत में मतदाताओं की संख्या अब 99.1 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय 96.88 करोड़ थी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले जारी एक बयान में निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदाता सूची युवा और लैंगिक रूप से संतुलित दिखती है, जिसमें 18-29 आयु वर्ग के 21.7 करोड़ युवा मतदाता हैं और मतदाता लैंगिक अनुपात 2024 में 948 से छह अंक बढ़कर 2025 में 954 हो गया है।

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस

राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर वर्ष 25 जनवरी को निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसकी स्थापना 1950 में इसी दिन हुई थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के लिए सात जनवरी को एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि भारत जल्द ही एक अरब से अधिक मतदाताओं का नया रिकॉर्ड बनाएगा।

महिला मतदाताओं की संख्या भी करीब 48 करोड़

उन्होंने कहा था, मतदाता सूची कल (6 जनवरी) जारी की गई। हम 99 करोड़ मतदाताओं को पार कर रहे हैं... हम बहुत जल्द एक अरब मतदाताओं का देश बनने जा रहे हैं, जो मतदान में एक और रिकॉर्ड होगा। सीईसी ने कहा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और पंजाब द्वारा एसएसआर की घोषणा के बाद, जो आज एसएसआर परिणाम घोषित करेगा, हम पहली बार 99 करोड़ मतदाताओं को पार करेंगे। महिला मतदाताओं की संख्या भी करीब 48 करोड़ होने वाली है।

End Of Feed