'भारत अब सुपरपावर बनने की राह पर', टाइम्स नाउ समिट 2024 में बोले टाइम्स नेटवर्क के MD & CEO एमके आनंद
Times Now Summit 2024 : टाइम्स नेटवर्क के एमडी & सीईओ ने कहा कि समिट के पहले दिन रक्षा क्षेत्र, आर्थिक विकास, स्पेस, तकनीक, शिक्षा, उत्पादन पर गहन मंथन एवं विचार-विमर्श हुआ। भारत की तरक्की पर ऐसे कई अवसर आए जिन्होंने हमें प्रेरित और गौरवान्वित किया। ऐ
टाइम्स नाउ समिट 2024 में टाइम्स नेटवर्क के एमडी एवं सीईओ एमके आनंद।
Times Now Summit 2024 : टाइम्स नाउ समिट 2024 के दूसरे दिन टाइम्स नेटवर्क के एमडी & सीईओ एमके आनंद ने कहा कि आज कार्यक्रम के दूसरे दिन हम आज इस बात पर चर्चा करेंगे कि वैश्विक चुनौतियों एवं बाधाओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था कैसे अच्छा कर रही है। साथ ही भारत की इस अबाध यात्रा में आगे क्या है, इस पर भी चर्चा होगी। एमके आनंद ने कहा कि समिट का पहला दिन काफी प्रेरणादायक रहा। भारत की अबाध यात्रा पर लोगों ने अपने बहुमूल्य सुझाव और अपनी राय दिए।
'भारत अब सुपरपावर बनने की राह पर'
टाइम्स नेटवर्क के एमडी & सीईओ ने कहा कि समिट के पहले दिन रक्षा क्षेत्र, आर्थिक विकास, स्पेस, तकनीक, शिक्षा, उत्पादन पर गहन मंथन एवं विचार-विमर्श हुआ। भारत की तरक्की पर ऐसे कई अवसर आए जिन्होंने हमें प्रेरित और गौरवान्वित किया। ऐसा कम ही होता है कि जब किसी खास देश की आर्थिक तरक्की की पूरी दुनिया प्रशंसा करे। लेकिन हम लोग यहां इस उपलब्धि का गवाह बने। हम अभी दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और सुपरपावर बनने की राह पर हैं।
यह भी पढ़ें-स्मृति ईरानी ने केजरीवाल को दिया करारा जवाब
भारत की सैन्य तैयारी की सराहना पूरी दुनिया कर रही-एमके आनंद
उन्होंने कहा, 'हमारी सैन्य तैयारी और जियो-पॉलिटिक्स में भारत के प्रभुत्व की सराहना दुनिया भर के नेता कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज के अपने संबोधन में देश की रक्षा तैयारी एवं सामरिक रणनीति पर प्रकाश डालेंगे। आज कार्यक्रम के दूसरे दिन हम आज इस बात पर करेंगे कि वैश्विक चुनौतियों एवं बाधाओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था कैसे अच्छा कर रही है। साथ ही भारत की इस अबाध यात्रा में आगे क्या है, इस पर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें- सेना प्रमुख बोले- सीमा पार की हरकतों पर हमारी कड़ी नजर
'मीडिया की भूमिका काफी अहम हो गई है'
इससे पहले समिट के पहले दिन एमके आनंद ने कहा कि दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। ऐसे में मीडिया का भूमिका बहुत अहम हो गई है। समाज के हित में चीजों को कैसे पेश करना है, इसे तय करना मीडिया की जिम्मेदारी है। बीते दो दशकों से टाइम्स नाउ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका जिम्मेदारी पूर्वक निभाता आ रहा है। दर्शकों को सशक्त बनाते हुए अपने प्रति उनके भरोसे को मजबूत बनाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited