चीन का 'काल' न्योमा एयरबेस! 13 हजार फीट की ऊंचाई से ड्रैगन की चालबाजियों पर रहेगी भारत की नजर, पल भर में हमला बोल देंगे लड़ाकू विमान

Nyoma Airbase: रिपोर्टों के अनुसार लद्दाख में बन रहे इस एयरबेस पर लड़ाकू विमानों के साथ-साथ अत्याधुनिक रडार और ड्रोन भी तैनात किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह आक्रामक चीन के खिलाफ भारत की आक्रामक क्षमताओं को बढ़ाने की योजना का एक हिस्सा है।

न्योमा एयरबेस के विकास पर काम शुरू (फोटो- IAF)

Nyoma Airbase: भारत का लद्दाख में स्थित न्योमा बेस चीन के लिए काल माना जा रहा है। भारत सरकार इस बेस को लगातार विकसित करने में लगी है। एलएसी (LAC) से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह बेस, चीन की हर चालबाजियों पर नजर रखने में सक्षम होगा। 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस एयर बेस से भारतीय वायुसेना चीन की हर गतिविधि पर नजर रख सकेगी और जरूरत पड़ने पर चीन के खिलाफ एक्शन भी ले सकेगी।

क्या होंगी खूबियां

रिपोर्टों के अनुसार लद्दाख में बन रहे इस एयरबेस पर लड़ाकू विमानों के साथ-साथ अत्याधुनिक रडार और ड्रोन भी तैनात किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह आक्रामक चीन के खिलाफ भारत की आक्रामक क्षमताओं को बढ़ाने की योजना का एक हिस्सा है। इसके विकास होने के बाद यहां सी-17 और आईएल-76, तेजस, राफेल और एसयू-30 एमकेआई जैसे लड़ाकू विमान यहां से उड़ान भर सकेंगे।

End Of Feed