भारत ने सेना के लिए अमेरिका से मंगवाया 73 हजार SIG असॉल्ट राइफल, पलक झपके ही दुश्मन को कर देता है ढेर

भारतीय सेना का लगातार आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसी के तहत भारतीय सेना के लिए सरकार ने अमेरिका से 73 हजार आधुनिक असॉल्ट राइफल मंगवाया है।

Sig rifale

भारतीय सेना को मिला 73हजार SIG SAUER राइफल (Indian Govt)

मुख्य बातें
  • भारतीय सेना के लिए 66,400 असॉल्ट राइफल
  • वायु सेना के लिए 4,000 असॉल्ट राइफल
  • अमेरिकी सेना भी करती है इसका प्रयोग
भारतीय सेना ने अपनी आपातकालीन खरीद के हिस्से के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका से 73,000 SIG 716 G2 पेट्रोल असॉल्ट राइफलों का अतिरिक्त ऑर्डर दिया है। इस राइफल को युद्धक्षेत्र राइफलों के रूप में भी जाना जाता है।

भारतीय सेना के पास खतरनाक राइफल

फरवरी 2019 में, फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया (FTP) के माध्यम से भारत सरकार की ‘खरीद (वैश्विक)’ श्रेणी के तहत 7.62 x 51 मिमी कैलिबर की 72,400 SIG 716 राइफलें - सेना के लिए 66,400, वायु सेना के लिए 4,000 और नौसेना के लिए 2,000 - का अनुबंध SIG SAUER से किया गया था।

कब मिला था ऑर्डर

भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय ने सबसे पहले 2019 में 72,400 राइफलों के लिए SIG SAUER को SIG716 का अनुबंध दिया था। सफल फील्डिंग और सैनिकों की स्वीकृति के कारण अतिरिक्त 73,000 राइफलों के लिए यह ऑर्डर अनुबंध हुआ। SIG SAUER के अध्यक्ष और सीईओ रॉन कोहेन ने कहा, "हमें भारतीय सेना के आधुनिकीकरण प्रयास में भागीदार होने पर गर्व है, और इससे भी अधिक गर्व इस बात पर है कि SIG716 राइफल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना के साथ रक्षा मंत्रालय के आधुनिकीकरण लक्ष्यों को प्राप्त करती है।"

अमेरिकी सेना भी करती है इस्तेमाल

SIG716 एक उन्नत AR प्लेटफ़ॉर्म है जो 7.62 NATO में चैम्बर किया गया है जिसमें 16-इंच बैरल, M-LOK™ हैंडगार्ड और 6-स्थिति वाला टेलिस्कोपिंग स्टॉक है। SIG SAUER भारतीय सेना और संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने सभी ग्राहकों के लिए SIG716 राइफलों को डिज़ाइन और बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    Shivani Mishra author

    Covering stories of public interest in crime and politics now. Entertainment enthusiast over five years. Reporting across Maharashtra.और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited