भारत ने सेना के लिए अमेरिका से मंगवाया 73 हजार SIG असॉल्ट राइफल, पलक झपके ही दुश्मन को कर देता है ढेर

भारतीय सेना का लगातार आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इसी के तहत भारतीय सेना के लिए सरकार ने अमेरिका से 73 हजार आधुनिक असॉल्ट राइफल मंगवाया है।

भारतीय सेना को मिला 73हजार SIG SAUER राइफल (Indian Govt)

मुख्य बातें
  • भारतीय सेना के लिए 66,400 असॉल्ट राइफल
  • वायु सेना के लिए 4,000 असॉल्ट राइफल
  • अमेरिकी सेना भी करती है इसका प्रयोग
भारतीय सेना ने अपनी आपातकालीन खरीद के हिस्से के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका से 73,000 SIG 716 G2 पेट्रोल असॉल्ट राइफलों का अतिरिक्त ऑर्डर दिया है। इस राइफल को युद्धक्षेत्र राइफलों के रूप में भी जाना जाता है।

भारतीय सेना के पास खतरनाक राइफल

फरवरी 2019 में, फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया (FTP) के माध्यम से भारत सरकार की ‘खरीद (वैश्विक)’ श्रेणी के तहत 7.62 x 51 मिमी कैलिबर की 72,400 SIG 716 राइफलें - सेना के लिए 66,400, वायु सेना के लिए 4,000 और नौसेना के लिए 2,000 - का अनुबंध SIG SAUER से किया गया था।
End Of Feed