कनाडाई PM के आरोपों पर भारत की दो टूक, कहा- खालिस्तानियों से ध्यान हटाने की कोशिश है ये

विदेश मंत्रालय की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार ने कनाडा के प्रधानमंत्री का उनकी संसद में दिया गया बयान और उनके विदेश मंत्री का बयान देखा है और उसे खारिज करते हैं।

भारत ने कनाडा के आरोपों पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। कनाडा के पीएम ने आरोप लगाया है कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत का हाथ हो सकता है। जिसके बाद भारत के एक राजनयिक को भी कनाडा ने निष्कासित करने की बात कही थी, जिसपर अब भारत की ओर से जवाब आ गया है। भारत ने कनाडा के आरोपों पर दो टूक जवाब देते हुए कहा कि ये खालिस्तानियों से ध्यान हटाने की कोशिश है।

भारत ने आरोप किया खारिज

विदेश मंत्रालय की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार ने कनाडा के प्रधानमंत्री का उनकी संसद में दिया गया बयान और उनके विदेश मंत्री का बयान देखा है और उसे खारिज करते हैं। कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं।

End Of Feed