कनाडाई PM के आरोपों पर भारत की दो टूक, कहा- खालिस्तानियों से ध्यान हटाने की कोशिश है ये
विदेश मंत्रालय की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार ने कनाडा के प्रधानमंत्री का उनकी संसद में दिया गया बयान और उनके विदेश मंत्री का बयान देखा है और उसे खारिज करते हैं।
भारत ने कनाडा के आरोपों पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। कनाडा के पीएम ने आरोप लगाया है कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत का हाथ हो सकता है। जिसके बाद भारत के एक राजनयिक को भी कनाडा ने निष्कासित करने की बात कही थी, जिसपर अब भारत की ओर से जवाब आ गया है। भारत ने कनाडा के आरोपों पर दो टूक जवाब देते हुए कहा कि ये खालिस्तानियों से ध्यान हटाने की कोशिश है।
पढ़ें कनाडा का दावा- भारत की सख्ती से बौखलाए कनाडाई PM ट्रूडो, देश जाकर बोले- खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में हो सकता है इंडिया का हाथ
भारत ने आरोप किया खारिज
विदेश मंत्रालय की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि सरकार ने कनाडा के प्रधानमंत्री का उनकी संसद में दिया गया बयान और उनके विदेश मंत्री का बयान देखा है और उसे खारिज करते हैं। कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं।
बताया चिंता का विषय
इसी तरह के आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री पर लगाए थे और उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था। हम कानून के शासन के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता वाली एक लोकतांत्रिक राजनीति हैं। इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश करते हैं, जिन्हें कनाडा में आश्रय दिया गया है और जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं। इस मामले पर कनाडाई सरकार की निष्क्रियता लंबे समय से और निरंतर चिंता का विषय रही है।
भारत का जवाब
कनाडा करे कार्रवाई
कनाडाई राजनीतिक हस्तियों द्वारा ऐसे तत्वों के प्रति खुले तौर पर सहानुभूति व्यक्त करना गहरी चिंता का विषय बना हुआ है। कनाडा में हत्या, मानव तस्करी और संगठित अपराध सहित कई अवैध गतिविधियों को दी गई जगह कोई नई बात नहीं है। हम भारत सरकार को ऐसे घटनाक्रम से जोड़ने के किसी भी प्रयास को अस्वीकार करते हैं। हम कनाडा सरकार से अपनी धरती से सक्रिय सभी भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited