भारत ने फिर दिखाई दरियादिली: फिलिस्तीन को भेजीं दवाईयां और फूड आइटम्स, IAF का C-17 रवाना
Israel War: भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजी है। सी-17 विमान के जरिए फिलिस्तीन के लोगों के लिए 6.5 टन चिकिस्तीय सहायता, 32 टन राहत आपदा सामग्री भेजी है। इसमें जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, टेंट, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सेवाएं, पानी को साफ करने वाली दवाएं शामिल हैं।
भारत ने फिलिस्तीन को भेजी राहत सामग्री
Israel War: हमास और इजराइल के बीच छिड़ी जंग के बीच भारत ने एक बार फिर से दरियादिली दिखाई है। जंग से कराह रहे फिलिस्तीन के लोगों के लिए भारत ने भारी मात्रा में फूल आइटम्स और दवाईयों की खेप भेजी है। रविवार को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर राहत सामग्री लेकर फिलिस्तीन के लिए रवाना हो गया।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजी है। वायुसेना का सी-17 विमान राहत सामग्री लेकर मिस्र के अल-अरिश इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया है।
मिस्र के बॉर्डर खोलने के बाद भेजी गई राहत सामग्री
भारत की ओर से यह राहत सामग्री तब भेजी गई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता की पहल की थी। उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी को फोन कर बॉर्डर खोलने की अपील की थी, जिसके बाद गाजा में करीब 20 ट्रक मानवीय सहायता पहुंचाई जा चुकी है।
भारत ने क्या-क्या भेजा
जानकारी के मुताबिक, भारत ने सी-17 विमान के जरिए फिलिस्तीन के लोगों के लिए 6.5 टन चिकिस्तीय सहायता, 32 टन राहत आपदा सामग्री भेजी है। इसमें जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, टेंट, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सेवाएं, पानी को साफ करने वाली दवाएं शामिल हैं। बता दें, यह मानवीय सहायता गाजा और मिस्र के बीच मौजूद राफा बॉर्डर क्रॉसिंग के जरिए गाजा तक पहुंचाई जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के समर्थन उतरे कई नौकरशाह, दाखिल की याचिकाएं; आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है अहम सुनवाई
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited