अब भारत करेगा सबमरीन लॉन्च क्रूज मिसाइल का परीक्षण, 500 किमी दूर तक करेगी मार

अगले महीने 500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण करने की योजना है। मिसाइल प्रणाली रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित की गई है।

सबमरीन मिसाइल का होगा टेस्ट

Submarine Launched Cruise Missile: भारत की सैन्य ताकत में जल्दी ही और इजाफा होने जा रहा है। भारत अगले महीने 500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली सबमरीन लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल (SLCM) का परीक्षण करने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही भारतीय सुरक्षा में और भी आधुनिक हथियार और मिसाइलें शामिल की जाएंगी। अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि भारतीय रक्षा बलों के जखीरे में और भी हथियार बढ़ेंगे क्योंकि रक्षा मंत्रालय इस सप्ताह होने वाली बैठक में 800 किलोमीटर की स्ट्राइक रेंज वाली लैंड अटैक क्रूज मिसाइल की खरीद का मामला उठा सकता है।

SLCM का अगले महीने परीक्षण

बहरहाल, अगले महीने 500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण करने की योजना है। अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल प्रणाली रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित की गई है। क्रूज मिसाइलों के भविष्य के रॉकेट फोर्स का हिस्सा बनने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पनडुब्बी से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइल प्रोजेक्ट 75 इंडिया के तहत भारतीय नौसेना द्वारा निर्मित की जाने वाली स्वदेशी निर्मित पनडुब्बियों का अहम हथियार बनेंगी। रक्षा बलों की क्रूज मिसाइलों के साथ-साथ छोटी और मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें भविष्य में स्थापित किए जाने वाले रॉकेट फोर्स का हिस्सा होने की संभावना है।

SLCM दो वेरिएंट के साथ विकसितसबमरीन लॉन्च क्रूज मिसाइल को दो वेरिएंट के साथ स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। ये दो वेरिएंट हैं- लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (LACM) और एंटी-शिप क्रूज मिसाइल (ASCM)। एसएलसीएम का एक परीक्षण फरवरी 2023 में आयोजित किया गया था और इसने 402 किमी की सीमा के साथ सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया। भारतीय कंपनियां लार्सन एंड टुब्रो, गोदरेज और समीर इस कार्यक्रम में डीआरडीओ के भागीदार हैं। इनके भविष्य की मिसाइल विकास परियोजनाओं में भी मदद करने की संभावना है।

भारत के पास ब्रह्मोस जैसी सुपरसोनिक मिसाइल

भारत के पास ब्रह्मोस के रूप में सुपरसोनिक मिसाइलें हैं जो अब 800 किलोमीटर से अधिक दूरी के लक्ष्य पर हमला करने की क्षमता रखती हैं। इनका निर्यात भी अब किया जा रहा है। वहीं, सभी तरह के परीक्षण करने और भारतीय रक्षा बलों में शामिल किए जाने के बाद सबसोनिक क्रूज मिसाइलों को मित्र देशों को भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

End Of Feed