Covid BF.7 : भारत की दरियादिली, संकट की घड़ी में चीन की ओर बढ़ाया मदद का हाथ

Covid BF.7 : चीन इस समय कोरोना संक्रमण के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। 'जीरो कोविड पॉलिसी' में ढील देने के बाद लोगों के बीच संक्रमण तेजी से फैला है। बीएफ.7 वायरस लोगों को तेजी से संक्रमित कर रहा है। संक्रमण रोकने के लिए चीनी सरकार के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

चीन में कोरोना के हालात बदतर हो गए हैं।

Covid BF.7 : कोरोना ने चीन में हालात बदतर कर दिए हैं। सोशल मीडिया में आ रहे पोस्ट भयावह और परेशान करने वाले हैं। पड़ोसी देश में जो हालात बने हैं वे यह बताने के लिए काफी हैं कि महामारी के आगे बड़ा से बड़ा और शक्तिशाली देश कैसे असहाय-लाचार हो जाता है और घुटने टेक देता है। वैसे तो चीन हमारा शत्रु देश है लेकिन वही एकमात्र ऐसा देश है कि जिसकी नजर हमारी जमीन पर रहती है। इतिहास के अनुभव और गलवान से लेकर तवांग की ताजा झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्ते में और खटास आई। सीमा पर इस तनातनी एवं झड़प को हर भारतीय ने महसूस किया। संसद और आम लोगों में चीन के खिलाफ आक्रोश एवं गुस्सा दिखाई दिया।

संबंधित खबरें

तवांग में झड़प के बावजूद दिखाई हमदर्दी

संबंधित खबरें

इस नाराजगी एवं गुस्से के बावजूद चीन के लिए एक हमदर्दी उभरी है। भारत सरकार एवं भारतीय नागरिक संवेदनशील हैं। उनकी चीन के प्रति सहानुभूति है। सभी गिले-शिकवे भुलाकर भारत सरकार संकट की इस घड़ी में चीन की मदद करना चाहती है। चीन में दवाओं की आपूर्ति करने के लिए भारत सरकार ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। सरकार ने कहा है कि वह बुखार एवं अन्य दवाएं चीन भेजने के लिए तैयार है। दवाओं का निर्यात करने वाली संस्था सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने कहा है कि चीन में ओमीक्रोन के स्वरूप के उपस्वरूप बीएफ.7 से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए वह चीन की मदद करने के लिए तैयार है।

संबंधित खबरें
End Of Feed