रक्षा सहयोग करार को जल्द अंतिम रूप देंगे भारत-श्रीलंका, दोनों देशों के बीच अहम MoU पर हुए हस्ताक्षर
India, Sri Lanka Relation: पीएम मोदी ने श्रीलंका के विकास में भारत के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि 'भारत ने श्रीलंका को 5 अरब डॉलर की क्रेडिट लाइन और अन्य वित्तीय मदद दी है। श्रीलंका के सभी 25 जिलों के विकास कार्यों में भारत सहयोग कर रहा है।' पीएम मोदी ने कहा कि श्रीलंका के माहो-अनुराधापुरा रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम और कांकेसंथुरई पोर्ट के विकास कार्य में आर्थिक सहयोग देगा।
भारत की यात्रा पर आए हैं श्रीलंका के राष्ट्रपति।
India, Sri Lanka Relation: श्रीलंका का राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे अनूरा कुमारा दिसानायके की सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय एवं शिष्टमंडल स्तर की बातचीत हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम सहमति पत्र (Mou) पर हस्ताक्षर हुए। इस मौके पर पीएम मोदी ने श्रीलंका के विकास में भारत के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि 'भारत ने श्रीलंका को 5 अरब डॉलर की क्रेडिट लाइन और अन्य वित्तीय मदद दी है। श्रीलंका के सभी 25 जिलों के विकास कार्यों में भारत सहयोग कर रहा है।' पीएम मोदी ने कहा कि श्रीलंका के माहो-अनुराधापुरा रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम और कांकेसंथुरई पोर्ट के विकास कार्य में आर्थिक सहयोग देगा।
कोलंबो सेक्युरिटी कॉन्क्लेव एक अहम मंच
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके के साथ जारी अपने संयुक्त बयान में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों का मानना है कि क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और विकास के लिए कोलंबो सेक्युरिटी कॉन्क्लेव एक अहम मंच है। उन्होंने कहा, 'हम पूरी तरह से मानते हैं कि हमारे सुरक्षा हित एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हम अपने रक्षा सहयोग करार को को जल्द अंतिम रूप देने पर सहमत हुए हैं। हम सामुद्रिक सुरक्षा, काउंटर टेररिज्म, साइबर सुरक्षा, तस्करी एवं संघठित अपराध के खिलाफ अपना सहयोग बढ़ाएंगे। इसके अलावा हाइड्रोग्राफी पर सहयोग के लिए सहमति बनी है।'
दोनों देशों के रिश्ते सभ्यता से जुड़े हुए हैं-पीएम
भारत और श्रीलंका के लोगों की रिश्ते की प्रगाढ़ता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये संबंध हमारी सभ्यता से जुड़े हुए हैं। भारत में पालि भाषा को जब 'क्लासिकल लैंग्वेज' की मान्यता दी गई तो इसा जश्न श्रीलंका में भी मना। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने आर्थिक साझेदारी के लिए निवेश आधारित विकास और संपर्क सुविधा पर जोर देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, ‘हमने तय किया है कि भौतिक, डिजिटल, ऊर्जा संपर्क हमारे सहयोग के प्रमुख स्तंभ होंगे।’
यह भी पढ़ें- 'याद रखना जिसने पत्थरबाजी की है, उसमें से एक भी बचने वाला नहीं है', संभल हिंसा पर CM योगी की चेतावनी
बिजली ग्रिड कनेक्टिविटी पर होगा काम
मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच बिजली ग्रिड कनेक्टिविटी एवं बहु-उत्पाद पेट्रोलियम पाइपलाइन स्थापित करने के लिए काम किया जाएगा और श्रीलंका के बिजली संयंत्रों के लिए द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की आपूर्ति की जाएगी। दोनों देशों के बीच संपर्क सुविधा बेहतर करने के लिए रामेश्वरम और तलाईमनार के बीच नौका सेवा शुरू की जाएगी। मोदी ने कहा, ‘हमने मछुआरों की आजीविका से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। हम इस बात पर सहमत हैं कि हमें इस मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।’उन्होंने तमिल मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को उम्मीद है कि श्रीलंका सरकार समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
EXCLUSIVE INTERVIEW: महाकुंभ से कहां गायब हो गए IIT बाबा, जूना अखाड़े से क्यों कर दिया गया बाहर?
चंद्रयान-4, गगनयान मिशन में अहम होगी ISRO की स्पेस डॉकिंग तकनीक, यह हुनर रखने वाला भारत अब चौथा देश
जम्मू के गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी, तीन परिवारों के 16 लोगों की मौत होने से अधिकारी भी हैरान
सैफ अली खान पर हमले में अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं, कभी नहीं जताई थी खतरे आशंका, बोले मंत्री योगेश कदम
चिमटे से दनादन देने वाले नागा साधु से लेकर आईआईटियन बाबा तक, ये हैं महाकुंभ के वायरल 'नगीने'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited