मायोट में चक्रवात चिडो ने बरपाया कहर, सैकड़ों की मौत! फ्रांस को हरसंभव सहायता देने को भारत तैयार
Cyclone Chido: फ्रांस के मायोट क्षेत्र में चक्रवात चिडो ने भयंकर तबाही मचाई है। शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि अबतक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मायोत में चिडो चक्रवात से हुई तबाही पर दुख व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत फ्रांस के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है।

चक्रवात चिडो
Cyclone Chido: फ्रांस के मायोट क्षेत्र में चक्रवात चिडो ने भयंकर तबाही मचाई है। शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि अबतक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और संख्या बढ़कर हजारों में भी पहुंच सकता है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात चिडो से हुई तबाही पर दुख जताते हुई हरसंभव सहायता मुहैया कराने की बात कही है।
PM मोदी ने क्या कुछ कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत फ्रांस के साथ एकजुटता से खड़ा है और हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा कि मायोत में चक्रवात चिडो से हुई तबाही से गहरा दुख हुआ। मेरे प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के नेतृत्व में फ्रांस इस त्रासदी को मजबूती और संकल्प के साथ पार कर लेगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा में उथल-पुथल, उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा, ट्रूडो पर जमकर बरसी
चक्रवात मायोत ने बरपाया कहर
हिंद महासागर के मायोत द्वीप समूह के लगभग एक सदी में आए सबसे भीषण चक्रवात से प्रभावित होने के बाद फ्रांस ने हिंद महासागर के अपने छोटे से क्षेत्र मायोत में बचावकर्मियों और रसद पहुंचाने के लिए जहाजों और सैन्य विमानों का इस्तेमाल किया। मीडिया की खबरों के अनुसार, अधिकारियों को आशंका है कि सैकड़ों और संभवतः हजारों लोग मारे गए हैं।
बता दें कि अफ्रीका के तट से दूर दक्षिण-पूर्वी हिंद महासागर में स्थित मायोट, फ्रांस का सबसे गरीब द्वीप क्षेत्र और यूरोपीय संघ का सबसे गरीब क्षेत्र है। मायोट क्षेत्र में 200 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा की वजह से घरों, अस्पतालों और सरकारी इमारतों को हालत खस्ता हो गई है।
फ्रांसीसी अधिकारियों ने मायोट में आपातकालीन कर्मियों और आपूर्ति को भेज दिया है, जबकि तूफान के प्रभाव का आकलन जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

सीमावर्ती इलाकों में अब 31 मई को होगी मॉक ड्रिल, इन वजहों से बदली गई तारीख; सायरन की सुनाई देगी गूंज

परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर! अमरनाथ यात्रा होगी सुरक्षित; CAPF की 580 कंपनियों के तैनाती का आदेश

राहुल गांधी ने पुंछ के पीड़ितों के लिए सरकार से मांगी मदद; PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- राहत और पुनर्वास पैकेज करें तैयार

Supreme Court को मिले तीन नए जज, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, जानें कौन हैं ये Judge

VIDEO: 'आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं...', शहबाज शरीफ को भारत की दो टूक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited