भारत, इजराइल के साथ खड़ा-हमास के साथ जंग के बीच बेंजामिन नेतन्याहू से बोले PM Modi, फोन पर हुई बात
इज़राइल पर हमास के अभूतपूर्व और आश्चर्यजनक हमले के बाद 7 अक्टूबर को शुरू हुआ संघर्ष, अब तक दोनों पक्षों के 1,600 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। इज़राइल में कम से कम 900 लोग मारे गए हैं और 2,600 घायल हुए हैं।
पीएम मोदी ने की इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहूल से की बात
हमास के साथ भीषण जंग में उलझे हुए इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को पीएम मोदी से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू को आश्वासन दिया कि भारत, इस जंग में इजराइल के साथ खड़ा है। भारत किसी भी तरह के आतंकी घटना को सपोर्ट नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- हमास G-20 के बिग प्लान में बनेगा रोड़ा ! इजरायल के रास्ते बनना है इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप कॉरिडोर
क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और कहा कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है। पीएम मोदी ने इस बातचीत के बाद एक्स पर लिखा- "मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फोन कॉल के लिए और मौजूदा हालात पर जानकारी देने के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं। भारत की जनता इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से इजराइल के साथ खड़ी है। भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर और कड़ी निंदा करता है।"
पहले भी जताया था समर्थन
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि वह इजराइल में 'आतंकवादी हमलों' की खबर से 'गहरे सदमे' में हैं। उन्होंने कहा कि भारत इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।
7 अक्टूबर से जारी है लड़ाई
इज़राइल पर हमास के अभूतपूर्व और आश्चर्यजनक हमले के बाद 7 अक्टूबर को शुरू हुआ संघर्ष, अब तक दोनों पक्षों के 1,600 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। इज़राइल में कम से कम 900 लोग मारे गए हैं और 2,600 घायल हुए हैं। इस बीच, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों में 143 बच्चों और 105 महिलाओं सहित 704 लोग मारे गए हैं और 4,000 से अधिक घायल हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
त्रिपुरा में पिकनिक बस में लगी आग, 13 छात्र घायल, बस में रखे जनरेटर में धमाके से हुआ हादसा
'दिल्ली की CM ने अपना 'सरनेम' बदल डाला', प्रियंका गांधी के बाद आतिशी पर भी रमेश बिधुड़ी के बिगड़े बोल
LIVE आज की ताजा खबरें 6 जनवरी 2025: आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया, जम्मू-कश्मीर में एक ही परिवार के 5 लोगों की दम घुटने से मौत
प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया, BPSC परीक्षा मुद्दे पर कर रहे थे आमरण अनशन
केरल के जिस विधायक ने DFO ऑफिस पर दिखाया था गुस्सा, उन्हें पुलिस ने कर लिया अरेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited