जिस अग्नि- 4 मिसाइल से खौफ खाता है चीन और पाकिस्तान, उसका भारत ने किया सफल परीक्षण

भारत ने एक बार फिर से अग्नि 4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से की गई है।

अग्नि 4 का सफल परीक्षण

मुख्य बातें
  • भारत ने किया मिसाइल का परीक्षण
  • अग्नि 4 मिसाइल का परीक्षण
  • ओडिशा से किया गया मिसाइल का परीक्षण

भारत के जिस मिसाइल से चीन और पाकिस्तान खौफ खाते हैं, उसका भारत ने सफल परीक्षण कर लिया है। भारत ने अग्नि 4 (Agni-IV) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। मिसाइल अपने सभी मानकों और उद्देश्यों पर खरा उतरा है।

ओडिशा में अग्नि 4 का सफल परीक्षण

जानकारी के अनुसार भारत ने शुक्रवार को ओडिशा तट के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया। प्रक्षेपण सभी परिचालनात्मक और तकनीकी मापदंडों के आधार पर पूरी तरह से सफल रहा। सूत्रों ने बताया कि इसका संचालन सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किया गया।

End Of Feed