अमित शाह पर कनाडा के मंत्री ने आरोप लगाया, भारत ने कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब कर, जमकर सुना दिया

भारत और कनाडा के बीच हाल के दिनों में खालिस्तानी आतंकवादियों को लेकर तनातनी रही है। कनाडा, भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहा है। जिसके बाद भारत की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की गई है।

अमित शाह पर कनाडा ने लगाया है गंभीर आरोप

मुख्य बातें
  • कनाडाई मंत्री ने अमित शाह पर लगाया आरोप
  • भारत की ओर से जाहिर की गई सख्त प्रतिक्रिया
  • कनाडाई उच्चायोग का प्रतिनिधि तलब

भारत ने एक कनाडाई मंत्री की गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ की गई टिप्पणी पर सख्त प्रतिक्रिया जाहिर की है। भारत ने कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है। एक कनाडाईमंत्री ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अमित शाह ने कनाडा के भीतर सक्रिय सिख अलगाववादियों के खिलाफ हिंसा, धमकी और खुफिया अभियानों का अभियान चलाने का आदेश दिया है।

अमित शाह के खिलाफ क्या हैं आरोप

कनाडा के दो शीर्ष अधिकारियों द्वारा वाशिंगटन पोस्ट को यह जानकारी लीक करने की पुष्टि करने के कुछ दिनों बाद कि कनाडा में खालिस्तान अलगाववादियों को निशाना बनाने के अभियान के पीछे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हाथ है, भारत ने शनिवार को राजनयिक चैनलों के माध्यम से विरोध दर्ज कराया और आरोपों को "बेतुका और निराधार" करार दिया। नई दिल्ली ने कनाडा सरकार द्वारा "अपने अधिकारियों की ऑडियो और वीडियो निगरानी" का भी औपचारिक रूप से विरोध किया।

End Of Feed