India-Bangladesh: ढ़ाका में भारतीय राजनयिक को बुलाने पर भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब
India summons top Bangladesh diplomat: ढाका द्वारा भारत के उच्चायुक्त को तलब किए जाने के एक दिन बाद भारत ने बांग्लादेश के शीर्ष राजनयिक को तलब किया है।
प्रतीकात्मक फोटो
India summons top Bangladesh diplomat: ढाका द्वारा भारत के उच्चायुक्त को तलब किए जाने के एक दिन बाद भारत ने बांग्लादेश के शीर्ष राजनयिक को तलब किया है, एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने सोमवार को बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को तलब किया।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय द्वारा ढाका में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किए जाने के एक दिन बाद विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेशी राजनयिक को तलब किया।
बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'बांग्लादेश के विदेश सचिव राजदूत मोहम्मद जशीम उद्दीन ने रविवार को विदेश मंत्रालय में अपने कार्यालय में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के समक्ष बांग्लादेश-भारत सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल की हालिया गतिविधियों पर बांग्लादेश सरकार की गहरी चिंता व्यक्त की।'
ये भी पढ़ें- 'बांग्लादेश में हो सकते हैं कई आतंकी हमले', ब्रिटेन ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय द्वारा बुलाए जाने के बाद नूरल इस्लाम को साउथ ब्लॉक से बाहर निकलते देखा गया।
भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा तनाव उस समय बढ़ गया जब ढाका ने आरोप लगाया कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने का प्रयास कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited