Video: लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने उतारा तिरंगा, भारत नाराज; ब्रिटिश राजनयिक तलब
पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अलगाववादी लंदन में भारतीय मिशन में लगे तिरंग को नीचे उतारते हुए दिख रहे हैं। भारत ने इस मामले में ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया है।
लंदन में भारतीय मिशन में अलगाववादियों ने उतारा तिरंगा ( एएनआई स्क्रीनग्रैब)
India Summons UK Diplomat: पंजाब में खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की धरपकड़ का मामला लंदन तक पहुंच गया है। यहां खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय मिशन में लगे तिरंगे को नीचे उतारने का एक वीडियो सामने आया है। अलगाववादियों ने भारतीय ध्वज को नीचे उतारकर उसकी जगह खालिस्तानी झंडा फहराया। इस घटना पर भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाया है और कड़ी नाराजगी भी जताई है।
वीडियो सामने आने के बाद भारत सरकार ने रविवार रात भारत में ब्रिटिश राजदूत को भी तलब किया और भारतीय मिशन में सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण भी मांगा है। विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा करते हुए कहा है कि पूरे मामले में यूके सरकार की उदासीनता अस्वीकार्य है।
संबंधित खबरें
विदेश मंत्रालय ने घटना पर क्या कहा?विदेश मंत्रालय ने घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि इस मामले में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त क्रिस्टीना स्कॉट को तलब किया गया और उनसे घटना के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस संबंध में उन्हें वियना कन्वेंशन के तहत यूके सरकार के बुनियादी दायित्वों की भी याद दिलाई गई। भारत सरकार ने कहा, ब्रिटेन में भारतीय राजनिकय परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति यूके सरकार की उदासीनता अस्वीकार्य है। यह उम्मीद की जाती है कि यूके सरकार आज की घटना में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कदम उठाएगी।
ब्रिटिश उच्चायुक्त ने मांगी माफीउधर, ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि मैं लंदन में भारतीय हाई कमीशन में किए गए शर्मनाक कृत्य पर निंदा व्यक्त करता हूं, यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
भगोड़ा घोषित हुआ अमृतपाल दरअसल, वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है। उसके कई सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है और उनसे हथयिारों को भी बरामद किया गया है। अमृतपाल अभी फरार है और पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है। उसकी गिरफ्ताारी के लिए तलाशी अभियान भी तेज किया गया है। साथ ही खुफिया एजेंसियों ने अमृतपाल और आईएसआई के बीच लिंक की पुष्टि की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
राजस्थान SDM थप्पड़ कांड : आरोपी नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
सायरन बजाती एम्बुलेंस का रास्ता रोकना पड़ा महंगा, केरल पुलिस ने काटा 2.5 लाख रुपये का चालान-Video
'हरियाणा भारत के आर्थिक विकास का एक प्रमुख इंजन साबित हो रहा है', बोले उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह
Manipur News: मणिपुर में बिगड़ते हालात के बीच भाजपा की सहयोगी NPP ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन लिया वापस
Manipur Violence: अमित शाह ने मणिपुर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, सोमवार दोपहर को अहम बैठक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited