Video: लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने उतारा तिरंगा, भारत नाराज; ब्रिटिश राजनयिक तलब

पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अलगाववादी लंदन में भारतीय मिशन में लगे तिरंग को नीचे उतारते हुए दिख रहे हैं। भारत ने इस मामले में ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया है।

लंदन में भारतीय मिशन में अलगाववादियों ने उतारा तिरंगा ( एएनआई स्क्रीनग्रैब)

India Summons UK Diplomat: पंजाब में खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की धरपकड़ का मामला लंदन तक पहुंच गया है। यहां खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय मिशन में लगे तिरंगे को नीचे उतारने का एक वीडियो सामने आया है। अलगाववादियों ने भारतीय ध्वज को नीचे उतारकर उसकी जगह खालिस्तानी झंडा फहराया। इस घटना पर भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाया है और कड़ी नाराजगी भी जताई है।

वीडियो सामने आने के बाद भारत सरकार ने रविवार रात भारत में ब्रिटिश राजदूत को भी तलब किया और भारतीय मिशन में सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण भी मांगा है। विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा करते हुए कहा है कि पूरे मामले में यूके सरकार की उदासीनता अस्वीकार्य है।

End Of Feed