Agni-V: जिस मिसाइल के सिर्फ नाम से थर-थर कांपता है चीन, उसका टेस्ट भारत ने कर लिया

Agni-V Test: अग्नि वी की रेंज में लगभग पूरा चीन आ जाता है। इस मिसाइल से चीन इस कदर खौफ खाता है कि वो इसकी शिकायत लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् जा चुका है। हालांकि चीन की इन शिकायतों पर शायद ही किसी ने ध्यान दिया है। चीन अपने जासूसी जहाजों को भी भारत के नजदीक से गुजार चुका है।

अग्नि वी मिसाइल का भारत ने किया टेस्ट

Agni-V Test: भारत ने गुरुवार को उस मिसाइल का सफलतापूर्वक टेस्ट कर लिया, जिसके नाम से ही चीन थर-थर कांपता है। भारत ने ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से इस मिसाइल को लॉन्च किया।

संबंधित खबरें

चीन का हर शहर रेंज में

संबंधित खबरें

तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के तुरंत बाद भारत ने इसका परीक्षण किया है। अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। अग्नि-5 मिसाइल उच्च स्तर की सटीकता के साथ 5,000 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। जिसका मतलब है कि चीन के लगभग हर शहर इसकी पहुंच में है। परीक्षण के दौरान यह मिसाइल सभी मानकों पर खड़ी उतरी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed