Arsh Dalla: खालिस्तानी अलगाववादी अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी, प्रत्यर्पण का प्रयास करेगा भारत

Arsh Dalla extradition from canada: पिछले महीने के अंत में कनाडा पुलिस ने कथित तौर पर डल्ला को गिरफ्तार किया था, भारत अब उसके प्रत्यर्पण के लिए कनाडा से अनुरोध करेगा।

भारत अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी के बाद उसके प्रत्यर्पण के लिए कनाडा से अनुरोध करेगा

Arsh Dalla extradition from canada: भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रभावी रूप से प्रमुख अर्श सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी के बाद उसके प्रत्यर्पण के लिए कनाडा से अनुरोध करेगा। डल्ला को 2023 में भारत में आतंकवादी घोषित किया गया था। जुलाई 2023 में भारत ने कनाडा सरकार से उसकी अस्थायी गिरफ्तारी का अनुरोध किया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हालिया गिरफ्तारी के मद्देनजर हमारी एजेंसियां प्रत्यर्पण अनुरोध पर कार्रवाई करेंगी।'

उन्होंने कहा, 'भारत में अर्श डल्ला के आपराधिक रिकॉर्ड और कनाडा में इसी तरह की अवैध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता को देखते हुए, यह उम्मीद की जाती है कि उसे भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित या निर्वासित किया जाएगा।'

End Of Feed