डोभाल के साथ ब्रिटिश NSA की बैठक में बनी सहमति, चरमपंथियों-आतंकवाद के खिलाफ होगी कार्रवाई
जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि भारतीय पक्ष ने ब्रिटेन में चरमपंथी तत्वों द्वारा भारतीय अधिकारियों को धमकाने का मुद्दा उठाया।
Source: Twitter
India-UK NSA Meet: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और ब्रिटिश एनएसए के बीच बातचीत में अहम सहमति बनी। भारत और ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच वार्ता के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि भारतीय पक्ष ने ब्रिटेन में चरमपंथी तत्वों द्वारा भारतीय अधिकारियों को धमकाने का मुद्दा उठाया। चरमपंथियों पर कार्रवाई को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बनी है।
चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष सर टिम बैरो से ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को धमकी देने वाले चरमपंथी तत्वों के खिलाफ निर्वासन जैसी कड़ी सार्वजनिक कार्रवाई करने का आग्रह किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। डोभाल ने भारत की यात्रा पर आए बैरो के साथ व्यापक बातचीत के दौरान यह मुद्दा उठाया। दोनों एनएसए ने आमने-सामने बातचीत की जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई।
खालिस्तान समर्थक समूहों ने ब्रिटेन के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले पोस्टर जारी किए हैं। भारत पहले ही इन सभी देशों से भारतीय राजनयिकों और उसके मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कह चुका है। एक सूत्र ने बताया कि भारतीय पक्ष ने ब्रिटेन में चरमपंथी तत्वों द्वारा भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को धमकी देने का मुद्दा उठाया और ब्रिटिश सरकार से इन तत्वों के खिलाफ निर्वासन या कानूनी मुकदमा चलाने जैसी कड़ी सार्वजनिक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
दोनों पक्ष आतंकवाद और आतंकी वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमत हुए। दोनों एनएसए ने महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने का भी संकल्प लिया। सूत्रों ने बताया कि भारतीय पक्ष ने ब्रिटेन में भारतीय अधिकारियों को धमकी देने वाले चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का ब्रिटिश सरकार से आग्रह किया। सूत्र का कहना है कि भारत और ब्रिटेन आतंकवाद, आतंकी वित्तपोषण से निपटने के लिए एक साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं।
इससे पहले 19 मार्च को लंदन में खालिस्तान समर्थक एक प्रदर्शनकारी भारतीय उच्चायोग की बालकनी पर चढ़ गया और भारतीय ध्वज को उतार दिया था। भारत ने ब्रिटेन के अधिकारियों से इस कांड में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए इस मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
भारत-फ्रांस के संबंध नई दिशा की ओर बढ़े
इस बीच अजीत डोभाल ने हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने से गहन बातचीत की। यह बातचीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले सप्ताह होने वाली फ्रांस यात्रा की तैयारी के लिए आयोजित की गई थी। भारत में फ्रांसीसी दूतावास ने एक ट्वीट में बोने और डोभाल के बीच बैठक के बारे में विवरण साझा करते हुए कहा, राष्ट्रपति @EmmanuelMacron के राजनयिक सलाहकार ई. बोने ने अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी की फ्रांस यात्रा की तैयारी के लिए एनएसए अजीत डोभाल के साथ गहन बातचीत की। रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, नई प्रौद्योगिकियां और बहुत कुछ: हम भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के महत्वाकांक्षी एजेंडे पर काम कर रहे हैं! (भाषा इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited