डोभाल के साथ ब्रिटिश NSA की बैठक में बनी सहमति, चरमपंथियों-आतंकवाद के खिलाफ होगी कार्रवाई

जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि भारतीय पक्ष ने ब्रिटेन में चरमपंथी तत्वों द्वारा भारतीय अधिकारियों को धमकाने का मुद्दा उठाया।

Source: Twitter

India-UK NSA Meet: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और ब्रिटिश एनएसए के बीच बातचीत में अहम सहमति बनी। भारत और ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच वार्ता के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि भारतीय पक्ष ने ब्रिटेन में चरमपंथी तत्वों द्वारा भारतीय अधिकारियों को धमकाने का मुद्दा उठाया। चरमपंथियों पर कार्रवाई को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बनी है।

चरमपंथी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शुक्रवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष सर टिम बैरो से ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को धमकी देने वाले चरमपंथी तत्वों के खिलाफ निर्वासन जैसी कड़ी सार्वजनिक कार्रवाई करने का आग्रह किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। डोभाल ने भारत की यात्रा पर आए बैरो के साथ व्यापक बातचीत के दौरान यह मुद्दा उठाया। दोनों एनएसए ने आमने-सामने बातचीत की जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई।

खालिस्तान समर्थक समूहों ने ब्रिटेन के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले पोस्टर जारी किए हैं। भारत पहले ही इन सभी देशों से भारतीय राजनयिकों और उसके मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कह चुका है। एक सूत्र ने बताया कि भारतीय पक्ष ने ब्रिटेन में चरमपंथी तत्वों द्वारा भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को धमकी देने का मुद्दा उठाया और ब्रिटिश सरकार से इन तत्वों के खिलाफ निर्वासन या कानूनी मुकदमा चलाने जैसी कड़ी सार्वजनिक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

End Of Feed