India US Defence Deal: रक्षा मंत्री राजनाथ वाशिंगटन दौरे पर, भारत और अमेरिका ने दो अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर

India US Defence Deal: भारत और अमेरिका ने दो प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, गौर हो कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा के दौरान ये समझौते हुए हैं।

भारत और अमेरिका ने दो प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं

मुख्य बातें
  1. भारत और अमेरिका ने दो प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं
  2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं
  3. रक्षा मंत्रालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर कीं

India US Defence Deal News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका ने दो प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। सिंह दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा देने के लिए अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे हैं। बृहस्पतिवार को हस्ताक्षरित ये समझौते सुरक्षा व्यवस्था आपूर्ति (SOSA) और संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में समझौता ज्ञापन से संबंधित हैं।

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अमेरिका यात्रा के दौरान वाशिंगटन में दो महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों पक्षों के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था आपूर्ति (SOSA) और संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।' सिंह बृहस्पतिवार को अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे।

End Of Feed