गेम नहीं इंडिया में इमोशन है क्रिकेट! कहीं हवन, कहीं नमाज...फैंस बोले- छठी मैया टीम की नैया लगाएंगी पार

India vs Australia Final: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का फिनाले देश के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मुकाबले को देखने के लिए विदेश से भी फैंस पहुंचे, जिनमें से कई रविवार सुबह से ही मैदान के बाहर पहुंचकर टीम को चियर करते दिखे।

टीम इंडिया की जीत के लिए हवन यज्ञ करते हुए फैंस।

India vs Australia Final: क्रिकेट भले ही दुनिया के विभिन्न मुल्कों में खेल के तौर पर देखा जाता हो, मगर इंडिया में यह गेम से बहुत आगे की चीज है। हमारे यहां यह किसी के लिए पैशन है तो कुछ लोगों के लिए इमोशन।

यही वजह है कि खिलाड़ी स्टार्स से कम नहीं माने जाते और यह खेल गली-नुक्कड़ से लेकर मैदान तक महाखेल बन जाता है। सबसे रोचक बात है इस गेम के साथ आस्था और विश्वास का संगम भी देखने को मिलता है।

यही वजह है कि जब भी भारतीय क्रिकेट टीम की किसी बड़ी/मजबूत टीम के साथ या फिर कांटे की भिड़ंत होती है तब फैंस ही नहीं बल्कि देशवासी भी ईश्वर के दर पर दुआएं मांगते हैं। जीत की कामना करते हुए माथा टेकते हैं और पूजा-अर्चना के दौरान हवन-आरती आदि भी करते हैं।

End of Article
अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed