Ind vs Aus Final से पहले हुआ शानदार 'सूर्यकिरण एयरशो': VIDEOS में देखिए, कैसे IAF के विमानों ने चीरा आसमां का सीना

India vs Australia Final, ICC Cricket World Cup 2023: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर, 2023 (रविवार) को यह महामुकाबला गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम) में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से पहले वायु सेना का शानदार सूर्य किरण शो भी हुआ।

India vs Australia Final, ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के तहत इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मुकाबले से पहले रविवार (19 नवंबर, 2023) को वायु सेना (आईएएफ) की सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम की ओर से शानदार फ्लाईपास्ट शो दिखाया गया।
गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम (दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान) में आईएएफ के विमानों को यूं करतब करते और आकाश का सीना चीरते देख फैंस का जोश हाई हो गया। ऊपर नीला आसमान तो नीचे टीम इंडिया की फैन जर्सी में मैदान नीला-नीला सा नजर आ रहा था। देखिए, वायुसेना के विमानों ने आसमान में किस कदर करतब दिखाए:

suryakiran show

narendra modi stadium 2023

suryakiran air show

End Of Feed