INDIA नहीं BHARAT : सरकार को सबसे पहले किसने सुझाया 'भारत' नाम? क्या कहता है संविधान और सुप्रीम कोर्ट

INDIA vs BHARAT: देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत किए जाने का मुद्दा अचानक से सामने नहीं आया है। इसकी मांग लंबे समय से उठ रही है। सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर दो बार याचिका भी दाखिल हुई है, जिन्हें खारिज कर दिया गया था।

भारत vs इंडिया विवाद

INDIA vs BHARAT: संसद के विशेष सत्र और जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले देश में एक नया सियासी भूचाल खड़ा हो गया है। अटकलें हैं कि सरकार विशेष सत्र के दौरान संविधान से 'INDIA' शब्द को हटाने के लिए बिल ला सकती है। इस बीच राष्ट्रपति भवन की ओर से जी-20 समिट के दौरान रात्रिभोज के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखे जाने पर कांग्रेस भड़क गई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने चुपके से देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत कर दिया है। उन्होंने कहा, यह संविधान के खिलाफ है। अब 'राज्यों का संघ' खतरे में है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि एकाएक यह बवाल कैसे खड़ा हो गया? सरकार नाम बदलने पर कब से विचार कर रही है? सबसे पहले सरकार को यह सुझाव किसने दिया और संविधान और सुप्रीम कोर्ट में INDIA और BHARAT को लेकर क्या कहा गया है? आइए जानते हैं...

एकाएक नहीं हुआ विवाद

बता दें, देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत किए जाने का मुद्दा अचानक से सामने नहीं आया है। इसकी मांग लंबे समय से उठ रही है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार आधिकारिक रूप से देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत कर सकती है। बता दें, इससे पहले यह मसला सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया जा चुका है।
End Of Feed