दीप्ति ने चार्ली को किया आउट, पर अंग्रेज प्लेयर्स नाखुश; विश्वास बोले- दुष्ट संग ऐसा ही करना चाहिए

लंदन के लॉर्ड्स मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इस मुकाबले में दीप्ति ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गई चार्ली डीन को रन आउट किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा। चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी।

लंदन के लॉर्ड्स मैदान में 24 सितंबर, 2022 को England की चार्ली डीन को आउट करने के बाद India की दीप्ति शर्मा।

मुख्य बातें
-भारतीय महिला टीम ने शनिवार को लॉर्ड्स में जीता तीसरा मैच
-16 रन से जीत कर तीन मैचों की श्रृंखला में किया क्लीनस्वीप
-साथ ही तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को दी शानदार विदाई

भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच हुए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में हिंदुस्तानी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लिश प्लेयर चार्ली डीन को जिस तरह रन आउट किया वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार पूरी तरह से वैध है। पर कई अंग्रेज प्लेयर्स इस पर नाखुश नजर आए। ऐसे खिलाड़ियों में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन सरीखी चर्चित हस्तियां हैं। इस बीच, क्रिकेट के चाहने वालों का एक धड़ा ऐसा भी है, जो शर्मा के समर्थन में खुलकर आया। जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने कहा- दुष्टों के साथ ऐसा ही किया जाना चाहिए।

उन्होंने मैच के उस पल का फोटो (शर्मा ने जब गेंद से गिल्ली उड़ाई थीं) शेयर करते हुए ट्वीट किया, "दो सदियों तक बिना क़ायदे-क़ानून, नृशंस-अमानवीय तरीक़े से विश्व भर के भोले देशों की निरपराध जनता का खून पीने वाले गोरे आज हमारी बेटी दीप्ति शर्मा के नियमानुकूल कौशल पर नैतिकता का ज्ञान दे रहे हैं। जीती रहो दीप्ति, तुमने कुछ ग़लत नहीं किया है,शास्त्र कहता है “शठे शाठ्यं समाचरेत्” (दुष्ट के साथ दुष्टता का ही व्यवहार करना चाहिए)।"

End Of Feed