बिहार में बजट पर NDA vs INDIA, कहीं खुशी-कहीं गम; जानें किसने क्या कहा

Bihar Politics: बजट को लेकर बिहार में सियासी बवाल का दौर तेज हो चुका है। जहां एक ओर सत्तारूढ़ राजग ने बजट पर खुशी जाहिर की है, तो वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के नेताओं ने नाराजगी जताई है। माना जा रहा है कि अगले साल 2024 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में इस बजट की छाप देखी जा सकती है।

बिहार की सियासत में बजट पर बवाल।

INDIA vs NDA: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र ने केंद्रीय बजट में 'अभूतपूर्व' सहायता की घोषणा करके राज्य के लिए 'खजाना खोल दिया है', जो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 'एजेंडा तय करेगा।' हालांकि, विपक्ष का मानना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के केंद्र में सत्तारूढ़ राजग के प्रमुख गठबंधन सहयोगी होने के बावजूद, केंद्र सरकार ने बिहार के साथ बुरा व्यवहार किया। उसने घोषणा की कि विशेष श्रेणी के दर्जे की मांग से 'एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी।'

बिहार के मंत्री ने पीएम मोदी का जताया आभार

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में कहा कि आज दिल्ली में बिहार के लिए अभूतपूर्व मदद की घोषणा की गई है। उन्होंने दावा किया,' राज्य के लोग बजट में किए गए प्रावधानों से अभिभूत हैं, जिसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हैं।’’ राजद, कांग्रेस और वामदलों के विधायकों ने विशेष दर्जा न दिए जाने के विरोध में सदन से बहिर्गमन किया।

विपक्षी दलों ने विधानसभा में काटा बवाल

राजद, कांग्रेस और वाम दलों के विधायकों के इस मुद्दे को लेकर से भोजनावकाश के पहले हंगामा और नारेबाजी किये जाने पर सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी थी। विजय चौधरी ने यह भी कहा , 'इन लोगों (विपक्ष) को याद रखना चाहिए कि विशेष दर्जा की मांग को तब भी ठुकरा दिया गया था, जब वे केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा थे......उनका व्यवहार उनकी चिंता के कारण है।'

End Of Feed