गारंटी है...मेरे तीसरे कार्यकाल में टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में होगा इंडिया- 2024 से पहले PM का दावा, कांग्रेस का तंज- यही मोदी की खासियत
Lok Sabha Polls 2024: पीएम मोदी ने ये सारी बातें 26 जुलाई, 2023 को दिल्ली में नवनिर्मित सम्मेलन केंद्र 'भारत मंडपम' के उद्घाटन के बाद कहीं। उनके मुताबित, हमें न सिर्फ काम करने की संस्कृति बल्कि काम करने का माहौल भी बदलने की जरूरत है।
पीएम मोदी के मुताबिक, भारत गरीबी को दूर कर सकता है।
Lok Sabha Polls 2024: विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव और साल 2024 के आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने बुधवार (26 जुलाई, 2023) को कहा, "भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश की वृद्धि की रफ्तार और तेज होगी और भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।"
राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में नवनिर्मित प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी- 'भारत मंडपम' नया नाम) के उद्घाटन पर आग वह यह भी बोले कि दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम ‘युगे युगीन भारत’ अपने देश की राजधानी यानी दिल्ली में बनाया जाएगा।
मोदी के मुताबिक, देश में हवाईअड्डों की संख्या 2014 के 70 से बढ़कर अब 150 हुई है। पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय योजना भौतिक, सामाजिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए क्रांतिकारी साबित होने वाली है। पिछले नौ साल में 40,000 किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण हुआ जबकि उससे पहले सिर्फ 20,000 किलोमीटर लाइन का ही विद्युतीकरण हुआ था।
पीएम ने आगे संबोधन में कहा- हमारे पास अगले 25 साल के लिए लक्ष्य है, हम भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमने 50 शहरों में जी-20 की बैठकें आयोजित कर दुनिया को भारत की विविधता दिखाई। 'भारत मंडपम' हमारे देश के लोकतंत्र के लिए एक सुंदर तोहफा है।
हालांकि, कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "आंकड़ों को लेकर अपनी व्यक्तिगत गारंटी देना नरेंद्र मोदी की खासियत है। इस दशक में भारत के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने की भविष्यवाणी काफी समय से की जा रही है। इसकी गारंटी है, अगली सरकार चाहे जो भी बने।"
रमेश ने आगे कहा, "मुख्य अंतर यह है कि भारतीय पार्टियां किस प्रकार के विकास की गारंटी देती हैं - विकास जो सामाजिक रूप से कहीं अधिक समावेशी हो , विकास जो नौकरियां पैदा करता हो न कि उन्हें नष्ट करता हो , विकास जो हर तरह से आय बढ़ाता हो , और विकास जो पारिस्थितिक रूप से टिकाऊ हो।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited