होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भारत होगा विश्व का ग्रोथ इंजन, BRICS बिजनेस फोरम में बोले PM Modi

BRICS Business Forum: पीएम मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स को संबोधित करते हुए कहा, पिछले कुछ वर्षों में हमने मिशन मोड में जो सुधार किए हैं उनसे भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में लगातार बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा, आने वाले वर्षों में भारत विश्व का ग्रोथ इंजन होगा। ये इसलिए है क्योंकि भारत ने आपदा और कठिन समय को आर्थिक सुधारों के अवसर में बदल दिया।

PM Modi in Brics Business ForumPM Modi in Brics Business ForumPM Modi in Brics Business Forum

ब्रिक्स बिजनेस फोरम में पीएम मोदी

BRICS Business Forum: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण अफ्रीक को जोहन्सबर्ग पहुंचे हैं। यहां उन्होंने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आने वाले वर्षों में भारत विश्व का ग्रोथ इंजन होगा। ये इसलिए है क्योंकि भारत ने आपदा और कठिन समय को आर्थिक सुधारों के अवसर में बदल दिया।

पीएम मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स को संबोधित करते हुए कहा, पिछले कुछ वर्षों में हमने मिशन मोड में जो सुधार किए हैं उनसे भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में लगातार बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा, हमने सार्वजनिक सेवा वितरण और सुशासन पर ध्यान केंद्रित किया है। आज भारत में UPI का उपयोग सभी स्तरों पर किया जाता है। दुनिया के सभी देशों में भारत सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन वाला देश है।

भारत बनेगा 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

पीएम मोदी ने कहा, आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। जल्द ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा, भारत में जीएसटी और इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड लागू होने के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र निजी क्षेत्र के लिए खोले गए हैं। प्रौद्योगिकी के उपयोग से भारत ने वित्तीय समावेशन में एक और बड़ी छलांग लगाई है। उन्होंने कहा, आज स्ट्रीट वेंडरों से लेकर शॉपिंग मॉल तक यूपीआई का उपयोग किया जा रहा है। हम भारत को सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा,इलेक्ट्रिक वाहन और हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठा रहे हैं।

End Of Feed