बांग्लादेश संकट पर पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा बयान, बोले- भारत को सीमा पर बहुत सतर्क रहना होगा

Bangladesh Coup: बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों और सेना के दबाव की वजह से शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर एक सैन्य विमान से देश छोड़कर चली गईं। फिलहाल शेख हसीना भारत में हैं और ब्रिटेन से पॉलिटिकल असाइलम की अपील की है। हालांकि, ब्रिटेन का अभी कोई जवाब नहीं आया है।

भारत बांग्लादेश सीमा

Bangladesh Coup: बांग्लादेश में अशांत हालात के एक बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल में तब्दील होने के बीच, पूर्व भारतीय उच्चायुक्त पंकज सरन ने आगाह किया है कि इस संकट के मद्देनजर भारत को सीमा पर ‘‘बहुत सतर्क’’ रहना होगा। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि नयी दिल्ली ‘‘सभी परिस्थितियों के लिए तैयार’’ रहेगी।

वरिष्ठ राजनयिक और बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त रहे पंकज सरन के (ढाका में) कार्यकाल के दौरान ही 2015 में भारत की संसद ने ऐतिहासिक भूमि सीमा समझौता (एलबीए) का अनुमोदन किया था।

पंकज सरन ने क्या कुछ कहा?

सरन ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी देश में हालात कब सुधरेंगे, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘हमें बांग्लादेश के अंदर विभिन्न राजनीतिक ताकतों के बीच कुछ संतुलन बनने का बस इंतजार करना होगा।’’

End Of Feed