India-U.S. Relations: आतंकवादी पन्नू की हत्या का प्रयास, अमेरिकी दांवों की जांच के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय ने बनाई जांच समिति

भारतीय विदेश मंत्रालय ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या का प्रयास करने वाले दांवे की जांच के लिए समिति का गठन किया है।

पन्नून की हत्या पर अमेरिकी दावे की भारत करेगा जांच

India-U.S. Relations: भारत ने अमेरिकी धरती पर एक सिख चरमपंथी को मारने की साजिश से संबंधित आरोपों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। फाइनेंशियल टाइम्स में अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए पिछले हफ्ते आई खबर में कहा गया था कि अमेरिकी अधिकारियों ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश को विफल कर दिया और इस साजिश में शामिल होने की चिंताओं को लेकर भारत सरकार को एक चेतावनी जारी की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बुधवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय (एमईए) के एक बयान में कहा गया है कि हाल ही में द्विपक्षीय बैठक के दौरान अमेरिका द्वारा अपराधियों, आतंकवादियों, बंदूक चलाने वालों और अन्य लोगों के बीच सांठगांठ के बारे में सुरक्षा चिंताओं पर इनपुट साझा करने के बाद भारत ने एक बुधवार को एक उच्च स्तरीय जांच पैनल का गठन किया है।

पन्नू को खत्म करने की साजिश

बयान में कहा गया है कि भारत सरकार जांच समिति के निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि यह बात फाइनेंशियल टाइम्स की उस रिपोर्ट के कुछ दिन बाद आई है जिसमें अज्ञात अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि अमेरिका ने देश की धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश को नाकाम कर दिया है। यूके स्थित अखबार ने यह भी बताया था कि अमेरिकी सरकार ने इस चिंता पर भारत को चेतावनी जारी की थी कि नई दिल्ली पन्नू को खत्म करने की साजिश में शामिल थी।

gurpatwant singh pannu

एक अमेरिकी और कनाडाई नागरिक, पन्नू अमेरिका स्थित सिख फॉर जस्टिस का नेता है जिसे भारत ने एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया है। अखबार ने पन्नू के हवाले से यह कहने से इनकार कर दिया कि क्या अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें कथित हत्या की साजिश के बारे में चेतावनी दी थी, उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी सरकार को भारतीय गुर्गों से अमेरिकी धरती पर मेरे जीवन को खतरे के मुद्दे पर जवाब देने देंगे।
End Of Feed