Manipur Violence: चुप नहीं रहेगा इंडिया....मणिपुर घटना पर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर की स्थिति को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में भारत के विचार पर हमला होने पर इंडिया चुप नहीं रहेगा।
Rahul Gandhi
Manupur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाए जाने की घटना से बड़ा सियासी उबाल आ गया है। इसे लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है। पहले से ही अशांत मणिपुर में इस घटना ने आग में घी डालने का काम किया है। सियासी दलों ने इसे लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत के विचार पर हमला हो रहा है इंडिया (INDIA) चुप नहीं रहेगा। बता दें कि विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है।
राहुल का पीएम मोदी पर निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर की स्थिति को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में भारत के विचार पर हमला होने पर इंडिया चुप नहीं रहेगा। राहुल गांधी ने यह टिप्पणी बुधवार को सामने आए वीडियो के बाद की। 4 मई को बनाए गए इस वीडियो में जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाते हुए दिखाया गया है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
राहुल ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है। जब मणिपुर में भारत के विचार पर हमला किया जा रहा है तो इंडिया चुप नहीं रहेगा। राहुल ने कहा कि हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं। शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का एकजुट मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने मंगलवार को एक मोर्चा - भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) का गठन किया है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने बताया दिल दहलाने वाली घटना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि मणिपुर से सामने आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। महिलाओं के खिलाफ हिंसा की इस भयावह घटना के लिए जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। समाज में हिंसा का सबसे अधिक खामियाजा महिलाओं और बच्चों को भुगतना पड़ता है। प्रियंका गांधी ने कहा कि मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हम सभी को एक स्वर में हिंसा की निंदा करनी चाहिए।
वहीं, महिला कांग्रेस प्रमुख नेट्टा डिसूजा ने कहा, प्रधानमंत्री जी, केंद्र सरकार ने मणिपुर में हिंसक घटनाओं पर आंखें क्यों मूंद ली हैं? क्या ऐसी तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें परेशान नहीं करतीं? मानवता हजार मौतें मर चुकी है! अगर यह भाजपा सरकार महिलाओं को लज्जित और अपमानित होने से, नग्न घुमाने से नहीं रोक सकती है, तो इसे बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने ट्विटर पर पूछा, मोदी सरकार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने से कौन रोक रहा है?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका मे धांधली का आरोप
आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने बिहार में बनाई 'युवा सत्याग्रह समिति', कहा- युवा लाठी से डरने वाले नहीं
Namo Bharat: अब दिल्ली से मेरठ बस कुछ ही देर में, पीएम मोदी ने दी नमो भारत ट्रेन की सौगात
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, दो अन्य लापता; राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया शोक
भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश, जानें खासियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited