Operation Ajay: भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत चलाएगा ऑपरेशन अजय, रवाना होगी स्पेशल फ्लाइट

Operation Ajay in Israel: इजरायल से भारतीयों की वापसी के लिए सरकार ने शुरू किया ऑपरेशन अजय, 12 अक्टूबर को रवाना होगी स्पेशल फ्लाइट।

इजरायल से भारतीयों की वापसी के लिए सरकार ने शुरू किया ऑपरेशन अजय

इजरायल और हमास में चल रहे युद्ध के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि विदेशों में रहे रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। भारत उन भारतीयों की इजराइल से वापसी सुनिश्चित करने के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू कर रहा है जो स्वदेश लौटना चाहते हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को यह घोषणा की।यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हमास चरमपंथियों और इजराइल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी रहा।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।'

End Of Feed