कब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत? PM मोदी ने कर दी ये भविष्यवाणी

PM Narendra Modi on Indian Economy: पीएम मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भारत जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया के आप सभी लोग, हालातों को बदलने में, देश को दिशा देने में एक अहम रोल निभाते हैं।

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत जल्द तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। वह मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (आईएनएस) के सचिवालय आईएनएस टावर का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे। मोदी ने इसका भी जिक्र किया कि कैसे भारत डिजिटल भुगतान में अग्रणी बन गया है।

डिजिटल लेन-देन पर क्या बोले पीएम मोदी?

मोदी ने कहा, 'एक समय था जब कुछ नेता कहते थे कि डिजिटल लेन-देन भारत के लिए नहीं है। उनकी यह पूर्व धारणा थी कि इस देश में आधुनिक तकनीक काम नहीं कर सकती।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'हालांकि, दुनिया देश के लोगों की क्षमताओं को देख रही है। आज भारत डिजिटल लेन-देन में नए कीर्तिमान बना रहा है। भारत के यूपीआई और आधुनिक डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की वजह से लोगों की जिंदगी आसान हुई है और उनके लिए एक देश से दूसरे देश में पैसे भेजना आसान हुआ है।'

मीडिया के लिए मोदी ने कही ये बड़ी बात

मोदी ने कहा कि इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी द्वारा किए गए प्रभावी काम से देश को लाभ होगा। उन्होंने कहा, 'मीडिया लोगों को उनकी ताकत से अवगत कराता है।' उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया की स्वाभाविक भूमिका विमर्श को शुरू करना है। मोदी ने कहा, '2014 से पहले ज्यादातर लोग स्टार्टअप शब्द से अनजान थे, लेकिन मीडिया ने इसे घर-घर तक पहुंचा दिया।'
End Of Feed