लखनऊ में फाइनल होता तो वर्ल्ड कप जीत जाता भारत, मिलता विष्णु और अटल का आशीर्वाद... अखिलेश का BJP पर निशाना
इटावा जिले में एक सार्वजनिक बैठक में बोलते हुए सपा प्रमुख ने आगे कहा कि अगर मैच लखनऊ में होता, तो टीम इंडिया को भगवान विष्णु और भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिलता।
अखिलेश यादव
Akhilesh on World Cup Defeat: क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार की टीस अभी तक खत्म नहीं हुई है आम आदमी से लेकर नेता तक इसका विश्लेषण करने में जुटे हैं। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है। अखिलेश ने कहा कि गर मैच अहमदाबाद के बजाय लखनऊ में होता तो टीम इंडिया हाई-वोल्टेज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल जीत जाती। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक सार्वजनिक बैठक में बोलते हुए सपा प्रमुख ने आगे कहा कि अगर मैच लखनऊ में होता, तो टीम इंडिया को भगवान विष्णु और भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिलता।
समाजवादी पार्टी सरकार ने 'इकाना स्टेडियम' रखा था नाम
लखनऊ के क्रिकेट स्टेडियम का नाम समाजवादी पार्टी सरकार ने 'इकाना स्टेडियम' रखा था। विशेष रूप से एकाना भगवान विष्णु के कई नामों में से एक है। बाद में 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता को सम्मानित करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा इसका नाम बदलकर 'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम' कर दिया गया। अखिलेश ने इटावा में भीड़ के बीच कहा, जो मैच गुजरात में हुआ, अगर वह लखनऊ में होता, तो टीम इंडिया को बहुत सारे लोगों का आशीर्वाद मिलता। अगर मैच वहां (लखनऊ) होता, तो टीम इंडिया भगवान विष्णु और अटल बिहारी वाजपेयी का आशीर्वाद मिल गया होता और भारत जीत गया होता।
राहुल गांधी का भी मोदी पर निशाना
अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर कुछ दिक्कतें थीं, जिसके कारण खिलाड़ियों की तैयारी अधूरी रह गई। उन्होंने कहा, अब, हमने सुना है कि पिच को लेकर कुछ समस्या थी और लोगों (खिलाड़ियों) की तैयारी अधूरी रह गई थी। इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और उन्हें पनौती कहा। राहुल ने कहा कि उनके (पीएम मोदी) के प्रवेश के कारण भारत पिछले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप फाइनल मैच हार गया।
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार
बता दें कि भारत ने रविवार को एकतरफा फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के साथ अपना विश्व कप अभियान खत्म किया। एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आसानी से छह विकेट से हरा दिया। इससे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया। इसी के साथ 2012 के बाद वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार और लंबा हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
बांग्लादेश में गिरफ्तार चिन्मय कृष्ण दास को भेजा गया जेल, भारत ने उठाया मामला, जताई गहरी चिंता
चुनावों में बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, पूछे कई सवाल, दी नसीहत
हेमंत सोरेन को एमपी-एमएलए कोर्ट से झटका, ईडी के समन की अवहेलना मामले में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट की याचिका खारिज
संविधान दिवस: कांग्रेस ने शुरू किया 'संविधान रक्षक अभियान', लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प
देश आज मना रहा संविधान दिवस, पीएम मोदी ने दी बधाई, राष्ट्रपति मुर्मू ने दोनों सदनों को किया संबोधित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited