भारतीय वायु सेना का एक्शन, बांग्लादेश के तुर्किये Drone का करेगा इलाज; मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के पास भर रहा उड़ान
भारतीय वायु सेना ने मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के करीब तुर्किये ड्रोन उड़ते पाए जाने के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी तेज कर दी है।
बांग्लादेश के ड्रोन ने भारतीय सीमा के पास भरी उड़ान
India-Bangladesh Border: भारतीय वायु सेना ने बांग्लादेश सीमा के पास निगरानी बढ़ा दी है। खबर है कि बांग्लादेश मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा से सटी सीमा के पास तुर्किये से खरीदा हुआ बेरक्तार टीबी2 (Bayraktar TB2) ड्रोन उड़ान रहा है। शेख हसीना की सरकार के गिरने के बाद बांग्लादेश में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं।
भारतीय सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर
जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना की सरकार के गिरने के बाद भारत की सीमा के आसपास एंटी-इंडिया एलिमेंट्स की गतिविधियां बढ़ गई है। बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता और एडवांस ड्रोन की तैनाती की वजह से सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। बांग्लादेश द्वारा जो बेरक्तार टीबी-2 ड्रोन्स खरीदे गए हैं उनसे सर्विलांस और हल्के स्ट्राइक मिशन किए जा सकते हैं। डिफेंस टेक्नोलॉजी ऑफ बांग्लादेश के मुताबिक बांग्लादेश ने 12 ड्रोन मंगवाए थे। 6 अभी ऑपरेशनल हैं। इनकी तैनाती भारतीय सीमा के आसपास ही की गई है। जिससे भारतीय सेनाएं अलर्ट पर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited