इंग्लैंड, अमेरिका समेत कई देशों के साथ युद्धाभ्यास कर रही भारतीय वायु सेना, स्वदेशी तेजस पहली बार दिखाएगा दम

यूनाइटेड किंगडम में रॉयल एयर फोर्स के वाडिंगटन एयर फोर्स बेस में युद्धाभ्यास कोबरा वॉरियर में भाग लेने के लिए 145 वायु योद्धाओं वाली भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी रविवार को जामनगर वायु सेना स्टेशन से रवाना हुई। यह अभ्यास 06 मार्च 2023 से 24 मार्च 2023 तक होना है।

युद्धाभ्यास कोबरा वॉरियर

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से जंग जारी है। दुनिया के तमाम देश इस युद्ध में एक नई वर्ल्ड इक्वेशन रच रहे हैं, वहीं भारतीय वायु सेना भी खुद को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रही है। इसके लिए वह देश के भीतर अपनी ऑपरेशनल प्रीपेरेडनेस बरकरार रखते हुए कई देशों के साथ साझा युद्धाभ्यास कर रही है। इसी कड़ी में भारतीय वायु सेना कोबरा वारियर अभ्यास में भाग लेगी।

संबंधित खबरें

06 मार्च से 24 मार्च तक होना है युद्धाभ्यास कोबरा वॉरियर

संबंधित खबरें

यूनाइटेड किंगडम में रॉयल एयर फोर्स के वाडिंगटन एयर फोर्स बेस में कोबरा वॉरियर युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए 145 वायु योद्धाओं वाली भारतीय वायु सेना की एक टुकड़ी रविवार को जामनगर वायु सेना स्टेशन से रवाना हुई। यह अभ्यास 06 मार्च 2023 से 24 मार्च 2023 तक होना है। युद्धाभ्यास कोबरा वारियर एक बहुपक्षीय वायु अभ्यास है जिसमें फिनलैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका और सिंगापुर की वायु सेनाएं भी रॉयल एयर फोर्स भी भारतीय वायु सेना के साथ हिस्सा लेंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed