IAF का विमान तेलंगाना के मेडक में दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

भारतीय वायु सेना (IAF) का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार सुबह तेलंगाना के मेडक जिले के तूप्रान शहर के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो पायलट मौत हो गई।

Air Force plane crashes

एयर फोर्स का विमान दुर्घनाग्रस्त, पायलट की मौत (तस्वीर-एएनआई)

भारतीय वायु सेना (IAF) का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार सुबह तेलंगाना के मेडक जिले के तूप्रान शहर के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो पायलट मौत हो गई। विमान ने सुबह डंडीगल वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और तुप्रान के पास रवेली इलाके में पूरी तरह से जला हुआ पाया गया। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मेडक की पुलिस अधीक्षक रोहिणी प्रियदर्शनी ने घटना सुबह 8.34 बजे तूप्रान पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत एक खुले निर्माण स्थल पर हुई। कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है, लेकिन हमें डर है कि ट्रेनर और एक प्रशिक्षु, दोनों पुरुष, जो उसमें सवार थे अब नहीं रहे। डंडीगल से आईएएफ टीम जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद के समीप भारतीय वायु सेना के पिलाटस प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलट की मौत हो गई।

आईएएफ मुख्यालय ने बताया कि एक पिलाटस पीसी 7 एमके आईएल ट्रेनर विमान आज सुबह एएफए, हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह बेहद अफसोस के साथ है कि एलएएफ पुष्टि करती है कि विमान में सवार दोनों पायलटों को घातक चोटें आई हैं। कहा गया कि किसी भी नागरिक जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसमें कहा गया, "दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited