एयरफोर्स की शक्ति में और वृद्धि, 100 LCA Mk-1A फाइटर जेट का खरीदने की तैयारी में वायुसेना; मिग-21 की लेगा जगह

Indian Air Force: भारतीय वायु सेना अपनी लड़ाकू क्षमता को मजबूत करने के लिए स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान एमके-1ए के खरीदने की तैयारी कर रही है। ANI के अनुसार भारतीय वायुसेना की विश्वास स्वदेशी लड़ाकू विमानों पर बढ़ रहा है।

100 और लड़ाकी विमान खरीदेगी भारतीय वायुसेना

Indian Air Force भारतीय वायुसेना लगातार अपनी शक्ति में वृद्धि कर रही है। मिसाइल से लेकर फाइटर जेट तक पर इस समय तेजी से काम चल रहा है। इसी क्रम में वायुसेना ने 100 और लड़ाकू विमानों को खरीदने का फैसला किया है, जो मिग 21 की जगह लेगा।

स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान की होगी खरीदारी

भारतीय वायु सेना अपनी लड़ाकू क्षमता को मजबूत करने के लिए स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान एमके-1ए के खरीदने की तैयारी कर रही है। ANI के अनुसार भारतीय वायुसेना की विश्वास स्वदेशी लड़ाकू विमानों पर बढ़ रहा है। इस सौदे के लिए रक्षा मंत्रालय को प्रपोजल भी जा चुका है। दो साल पहले ही 83 ऐसे लड़ाकू विमानों के लिए ₹48,000 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।

End Of Feed