Bastille Day Parade: PM के दौरे से पहले फ्रांस में गरजे भारतीय राफेल, सेना के मार्चिंग दस्तों ने बांधा समां
Bastille Day Parade : खास बात यह है कि इस परेड समारोह में भारतीय सेना की टुकड़ियां शामिल हो रही हैं। परेड में शामिल होने के लिए तीनों सेनाओं-थल सेना, वायु सेना और नौसेना का जत्था पहले ही वहां पहुंच चुका है। पीएम मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे। इस दौरान राफेल एम एवं तीन पनडुब्बियों पर डील होगी।
फ्रांस के बैस्टिल डे परेड की तैयारी जोरों पर है।
Bastille Day Parade : फ्रांस ने अपने बैस्टिल दिवस समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया है। पीएम मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस के दौरे पर होंगे। इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक सहयोग और आगे बढ़ेगी। रक्षा क्षेत्र में राफेल एम सहित तीन पनडुब्बियों के लिए करार होगा और द्विपक्षीय वार्ता होगी। इसके इतर सबसे खास बात बैस्टिल डे समारोह होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे। पीएम मोदी 15 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी जाएंगे।
परेड में शामिल होगा थल सेना, वायु सेना और नौसेना का जत्था
खास बात यह है कि इस परेड समारोह में भारतीय सेना की टुकड़ियां शामिल हो रही हैं। परेड में शामिल होने के लिए तीनों सेनाओं-थल सेना, वायु सेना और नौसेना का जत्था पहले ही वहां पहुंच चुका है। पेरिस की सड़कों पर रिहर्सल कर और मार्चिंग में जयकारा लगाकर भारतीयता का समां बांध दिया है।
पेरिस के आसमान में राफेल ने भरा रंग
परेड समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय राफेल भी फ्रांस पहुंचे हैं। यहां भारत और फ्रांस के राफेल ने एक साथ उड़ान भरी और पेरिस के आसमान में अपने करतब दिखाते हुए दोनों देशों की परवान चढ़ती दोस्ती का नया अध्याय लिखा।
मार्चिंग दस्तों ने लोगों का दिल जीता
सेना के दस्ते ने बुधवार सुबह 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा' की धुन पर मार्च करते हुए सबका मन मोह लिया। इसके पीछे नौसेना एवं वायु सेना के दस्ते ने मार्च किया। इस अभ्यास के दौरान सड़क किनारे बैठे अतिथियों ने तालियां बजाकर मार्चिंग दस्ते का हौसला बढ़ाया और तारीफ की। परेड समारोह में नौसेना का विध्वंसक आईएनएस चेन्नई भी हिस्सा ले रहा है।
पंजाब रेजिमेंट के जवानों ने जयकारे लगाए
मार्चिंग परेड में हिस्सा लेने पहुंचे पंजाब रेजिमेंट के जवानों ने 'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल, भारतीय सेना की जय, भारत माता की जय' के जयकारे लगाए।
'परेड में शामिल होकर हम खुश हैं'
भारतीय नौसेना के कमांडर प्रतीक कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि यह केवल सशस्त्र सेनाओं के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए सम्मान की बात है। हमें खुशी है कि हमारी तीन सेनाओं के दस्ते फ्रांस सरकार के इस महत्वपूर्ण परेड में शामिल हो रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप
मुंबई और कोच्चि जाने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, गोलीबारी और सर्च ऑपरेशन जारी
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited