Bastille Day Parade: PM के दौरे से पहले फ्रांस में गरजे भारतीय राफेल, सेना के मार्चिंग दस्तों ने बांधा समां

Bastille Day Parade : खास बात यह है कि इस परेड समारोह में भारतीय सेना की टुकड़ियां शामिल हो रही हैं। परेड में शामिल होने के लिए तीनों सेनाओं-थल सेना, वायु सेना और नौसेना का जत्था पहले ही वहां पहुंच चुका है। पीएम मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे। इस दौरान राफेल एम एवं तीन पनडुब्बियों पर डील होगी।

फ्रांस के बैस्टिल डे परेड की तैयारी जोरों पर है।

Bastille Day Parade : फ्रांस ने अपने बैस्टिल दिवस समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया है। पीएम मोदी 13 और 14 जुलाई को फ्रांस के दौरे पर होंगे। इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक सहयोग और आगे बढ़ेगी। रक्षा क्षेत्र में राफेल एम सहित तीन पनडुब्बियों के लिए करार होगा और द्विपक्षीय वार्ता होगी। इसके इतर सबसे खास बात बैस्टिल डे समारोह होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि होंगे। पीएम मोदी 15 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी जाएंगे।

परेड में शामिल होगा थल सेना, वायु सेना और नौसेना का जत्था

खास बात यह है कि इस परेड समारोह में भारतीय सेना की टुकड़ियां शामिल हो रही हैं। परेड में शामिल होने के लिए तीनों सेनाओं-थल सेना, वायु सेना और नौसेना का जत्था पहले ही वहां पहुंच चुका है। पेरिस की सड़कों पर रिहर्सल कर और मार्चिंग में जयकारा लगाकर भारतीयता का समां बांध दिया है।

पेरिस के आसमान में राफेल ने भरा रंग

परेड समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय राफेल भी फ्रांस पहुंचे हैं। यहां भारत और फ्रांस के राफेल ने एक साथ उड़ान भरी और पेरिस के आसमान में अपने करतब दिखाते हुए दोनों देशों की परवान चढ़ती दोस्ती का नया अध्याय लिखा।

End Of Feed