Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, चार की मौत, एक लापता

Helicopter Crash : सेना का हेलिकॉप्टर, जिसे एचएएल रुद्र के नाम से भी जाना जाता है, ने निचले सियांग जिले के लिकाबली से उड़ान भरी थी। जिसके कुछ देर बाद ये क्रैश कर गया। एचएएल रुद्र भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित एक अटैक हेलीकॉप्टर है।

अरुणाचल में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तुतिंग के पास शुक्रवार सुबह भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर (ALH) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में पांच लोग सवार थे। दुर्घटनास्थल से सेना के चार जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक अन्य हेलीकॉप्टर सवार लापता बताए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

यह चॉपर सुबह करीब 10.43 बजे हादसे का शिकार हुआ। जानकारी के मुताबिक यह हादसा सीमा के करीब हुआ है। यहां सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी नहीं है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में शुक्रवार को एक रक्षा हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सेना के चार जवान शहीद हो गए और पांचवें व्यक्ति की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा, "चीन से लगी सीमा से 35 किलोमीटर दूर घने जंगलों वाले पहाड़ी इलाके में दुर्घटनास्थल से सेना के चार जवानों के शव बरामद किए गए हैं।"

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed