Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, चार की मौत, एक लापता
Helicopter Crash : सेना का हेलिकॉप्टर, जिसे एचएएल रुद्र के नाम से भी जाना जाता है, ने निचले सियांग जिले के लिकाबली से उड़ान भरी थी। जिसके कुछ देर बाद ये क्रैश कर गया। एचएएल रुद्र भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित एक अटैक हेलीकॉप्टर है।



अरुणाचल में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश
Helicopter Crash : अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तुतिंग के पास शुक्रवार सुबह भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर (ALH) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में पांच लोग सवार थे। दुर्घटनास्थल से सेना के चार जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक अन्य हेलीकॉप्टर सवार लापता बताए जा रहे हैं।
यह चॉपर सुबह करीब 10.43 बजे हादसे का शिकार हुआ। जानकारी के मुताबिक यह हादसा सीमा के करीब हुआ है। यहां सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी नहीं है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में शुक्रवार को एक रक्षा हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सेना के चार जवान शहीद हो गए और पांचवें व्यक्ति की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा, "चीन से लगी सीमा से 35 किलोमीटर दूर घने जंगलों वाले पहाड़ी इलाके में दुर्घटनास्थल से सेना के चार जवानों के शव बरामद किए गए हैं।"
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है और विस्तृत जानकारी का पता लगाया जा रहा है। तेजपुर स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल ए एस वालिया ने कहा कि सेना और वायु सेना द्वारा एक संयुक्त खोज और बचाव अभियान हादसे के तुरंत बाद शुरू किया गया था, जिसमें भारतीय सेना के एक एमआई-17 और दो एएलएच को लगाया गया था। अपर सियांग के पुलिस अधीक्षक जुम्मर बसर ने बताया कि जिला पुलिस ने तलाशी अभियान के लिए एक टीम मौके पर भेजी है।
बता दें कि इस महीने अरुणाचल प्रदेश में सेना के हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की यह दूसरी दुर्घटना है। 5 अक्टूबर को तवांग जिले में एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रिकॉर्ड के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में 1995 से अब तक 13 क्रैश हुई हैं और इनमें 47 लोग मारे गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
BSF कांस्टेबल लगातार चौथे दिन भी पाकिस्तान की हिरासत में, वापस लाए जाने की कोशिशें जारी
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी, कई राज्यों में आज भी दिखेगा बंद का असर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों ने सामाजिक कार्यकर्ता को बनाया निशाना, मारी गोली
Pahalgam Attack: एक और आतंकवादी का घर उड़ाया गया, पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान तेज
27 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज़: धमाके से दहला ईरान, 14 की मौत; सोना तस्करी मामले में अभिनेत्री रान्या पर COFEPOSA अधिनियम के तहत मामला दर्ज
Hidden Test: तस्वीर में कहीं पर छिप गया है REEL, खोज लिया तो कहलाएंगे 'अनारकली के फूफा'
MI vs LSG Dream11 Prediction: मुंबई और लखनऊ का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
ईरान के प्रमुख बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, अब तक 14 की मौत, 700 से अधिक लोग घायल
Suriya46: सूर्या ने नई फिल्म के लिए इस डायेरक्टर संग मिलाया हाथ, मई से शुरू होगी शूटिंग
रूस ने पहली बार माना, यूक्रेन युद्ध में लड़ रहे नॉर्थ कोरिया के भी सैनिक, जमकर की किम जोंग के जवानों की तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited