LoC पर फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत, घुसपैठिए क्रॉस कर रहे थे सीमा, सेना ने एक को किया ढेर

infiltration in poonch Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में संडे नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को मुहतोड़ जवाब दिया है सेना के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है।

infiltratio in poonch jammu kashmir

पुंछ जिले में सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी

Jammu & Kashmir infiltration : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा (LoC) से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश संडे को नाकाम कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि शाहपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश उस वक्त नाकाम कर दी गई, जब एलओसी पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने आतंकवादियों को भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास करते देखा और उन पर गोलीबारी की।

अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

सेना के जवानों ने आतंकवादियों को भारतीय सीमा में प्रवेश होने का प्रयास करते हुए देखा और उन पर गोलीबारी की इसके बाद सेना के जवानों ने एक पाक घुसपैठिए को ढेर कर दिया।

अन्य घुसपैठिए जंगल में भाग गए

जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि सैनिकों ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को पुंछ में नियंत्रण रेखा पर सीमा बाड़ के पास घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी, उनके मुताबिक, 'अभियान के दौरान एक शव पाया गया और अन्य घुसपैठिए जंगल में भाग गए, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घुसपैठियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाश अभियान जारी है'

सेना को घेराबंदी वाले इलाके में दो और पाकिस्तानी घुसपैठियों की मौजूदगी का संदेह है सेना ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

मार्च महीने में तंगधार में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

गौर हो कि पाकिस्तान अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आता है और पिछले महीने यानी मार्च महीने में सेना ने कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था और पाकिस्तानी आतंकी को सेना ने ढेर कर दिया था मारे गए आतंकी के पास से तीन AK-47 राइफल, तीन पिस्टल, तीन मैगजीन, 2 चाइनीज हैंड ग्रेनेड आदि बरामद किए किए गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited