भारतीय सेना के वो घातक ड्रोन, जिससे खौफ खाता है दुश्मन; चीन-पाक की हर गतिविधि पर है Indian Army की नजर

भारतीय सेना भविष्य की लड़ाई के लिए अपने आप को तैयार कर रही है। इसी क्रम में भविष्य के हथियार ड्रोन पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। सेना कई खतरनाक ड्रोन को तैयार कर चुकी है, जो किसी भी जंग में दुश्मनों को परास्त करने के लिए काफी है। साथ ही कई और खतरनाक ड्रोन पर काम चल रहा है।

भारतीय सेना ड्रोन को बना रही है घातक

भारतीय सेना लगातार उन ड्रोनों को घातक बनाने में जुटी है, जिसका इस्तेमाल भविष्य के युद्ध में हो सकता है। सेना इन्हें हर मौसम के साथ-साथ, चीन और पाकिस्तान से लगती हर सीमा पर परीक्षण करके इसकी खूबियों को जांच भी रही है। कुछ ड्रोन देश के अंदर बनाए जा रहे हैं, तो कुछ को इजराइल जैसे देशों से खरीदे गए हैं। कुछ को खरीदने की तैयारी भी चल रही है। आइए जानते हैं भारतीय सेना के घातक ड्रोनों के बारे में
स्वार्म-ड्रोन (Swarm Drone)
स्वार्म ड्रोन एक झुंड में उड़ान भरते हैं। इसके जरिए दुश्मन के सैन्य ठिकानों, टैंक, सैनिक टुकड़ियों पर एक साथ हमला बोला जा सकता है। इसका आसानी से तोड़ नहीं है, क्योंकि ये झुंड में हमले करते हैं। साथ ही ये सारे ड्रोन एक ही कंट्रोल कमांड से मैनेज किए जा सकते हैं। इसके अवाला ये ड्रोन आपस में भी जुड़े होते हैं। इसे भारतीय सेना में शामिल भी कर लिया गया है। इस दो स्वदेशी कंपनियां बना रही हैं। इस ड्रोन का इस्तेमाल निगरानी रखने के साथ-साथ हमले के लिए भी किया जा सकते हैं।
End Of Feed